राजधानी दिल्ली के चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का पहला केस निकला है दिल्ली के चिड़ियाघर में एक उल्लू मरा हुआ मिला था उल्लू सैंपल टेस्ट के लिए भेज दिया गया था रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि वह उल्लू बर्ड फ्लू पॉजिटिव था!

दिल्ली के चिड़ियाघर में एक मरे हुए उल्लू का सैंपल टेस्ट के लिए भेज दिया गया था रिपोर्ट में आया कि वह उल्लू बर्ड फ्लू पॉजिटिव था! चिड़ियाघर के प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक H5N8 एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि हुई है अब दिल्ली के चिड़ियाघर में सभी प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है! कुछ दिनों पहले दिल्ली की संजय झील में बत्तख के मरने की जानकारी आई थी जब उन का सैंपल जांच के लिए भेजा था तो रिपोर्ट में बर्ड फ्लू पॉजिटिव पाया गया था जिस वजह से बत्तखों की मृत्यु हो चुकी थी! जब बर्ड फ्लू की घटना सामने आई तो दिल्ली सरकार ने बाहर से आने वाले चिकन पर प्रतिबंध लगा दी!
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने खबर दी थी कि जो लोग चिकन और अंडे तुम लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अगर तुम चिकन को सही से पकाकर खाओगे और अंडों को सही से और अंडों को सही से उबाल कर खाओगे तो इससे आप लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा!

आपको बता दें कि दिल्ली के चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू की खबर सामने आने के बाद अगर सभी पार्कों और पोल्ट्री फार्म पर सरकार द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू की खबर सामने आने के बाद वहां के लोगों के बीच हड़कंप मच गई है और अब प्रशासन अलर्ट हो गई है! दिल्ली में पहले ही बर्ड फ्लू के कारण संजय झील में 27 बत्तखों की मौत 91 पशुओं की मौत सामने आई थी!्भारत में अब तक 9 राज्यों से बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है!