अमेरिका में 3 November को हुए 2020 के यूएस प्रेजिडेंट चुनाव में Joe biden ने Donald Trump को चुनाव में हराकर दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्रपति होंगे लेकिन डोनाल्ड ट्रंप हार मानने के लिए तैयार नहीं हो रहा है उनको अपनी हार मंजूर नहीं हुई डोनाल्ड ट्रंप चुनावी धांधली के आरोप लगाकर जनमत को नकार रहे है.

इसी बीच वाशिंगटन डीसी स्थित कैपिटल हिल डोनाल्ड ट्रंप के समर्थको ने सांसद में हिंसा के साथ-साथ तोड़फोड़ भी शुरू कर दी हिंसा के बाद पुलिस ने समर्थकों पर कंट्रोल करने की कोशिश की लेकिन मामला इतना आगे बढ़ गया था कि पुलिस के साथ भी झापड़ हो गई थी इसी दौरान पुलिस से झगड़ होने की वजह से 4 लोगों के गोली लग गई और उनकी मौत हो गई जिसमें एक महिला भी थी! पुलिस ने वहां पर भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद करा है, इसके बाद वहां पर मिलिट्री की स्पेशल टीम पहुंची उन्होंने वहां पर लोगों खदेड़ा और अब तक वहां पर 25 प्रदर्शनकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है! वाशिंगटन डीसी में गुरुवार शाम 6:00 बजे तक कर्फ्यू रहेगा.

अमेरिका के प्रेजिडेंट के चुनाव का जब रिजल्ट आया तो Joe Biden को 306 और Donald Trump को 232 ही वोट मिले रिजल्ट आने के बाद यह साफ जाहिर हो गया की जॉय joe Biden अमेरिका के अगले राष्ट्रपति है लेकिन नतीजा साफ होने के बाद भी Donald Trump ने हार नहीं मानी उनका कहना है कि वोटिंग और काउंटिंग में बड़े पैमाने पर धांधली करी गई है इसलिए कई राज्यों में केस दर्ज करवाया गया है लेकिन उनकी अपील खारिज कर दी गई है!
बुधवार को अमेरिका के इलेक्ट्रोल कॉलेज की गिनती और Joe Biden की जीत पर मोहन लगाने के लिए सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेंजेंटेटिव की बैठक शुरू हुई थी! इसी दौरान ट्रंप के समर्थक सड़कों पर जुट गए इससे पहले कि पुलिस इन लोगों को समझा पाते कुछ लोग पहले ही अंदर घुस गए थे लोगों ने बाहर सड़कों पर बड़े पैमाने हिंसा और तोड़फोड़ करी इसी दौरान वहां पर गोली भी चली पर अभी तक यह साबित नहीं हुआ कि गोली क्यों चली किसने चलाई और कब चली! अमेरिका सांसद के बाहर हिंसा होने के बाद सुरक्षा काफी कड़ी कर दी गई है! और यह भी बताया जा रहा है कि अमेरिका के मेयर एक हजार national गार्ड को सुरक्षा के लिए भेज रहे हैं!

Joe Biden ने कैपिटल बिल्डिंग हंगामा होने पर यह बोला कि मैं जो कैपिटल बिल्डिंग के बाहर हंगामा देखा है हम उन लोगों में से नहीं है भाई हम वैसे लोग हैं जो कानून के नहीं मानते! जोए बिडेन ने कहा कि यह कोई विरोध नहीं है यह एक विद्रोह है! मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपील करता हूं कि वह अपनी शपथ पूरी करके इस चल रही घेराबंदी को खत्म कर दे! अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Barak Obama ने हिंसा को लेकर यह कहा कि यह पल अमेरिका के लिए शर्म और अपमान से भरा हुआ है इतिहास आज का दिन हमेशा याद रखेगा कि कैसे एक राष्ट्रपति अपनी ज़िद की वजह से और झूठे दावों लगाकर पद पर बने रहने की कोशिश कर रहा है और गैर कानूनी तरीके अपना रहा है! यह पल अमेरिका के लिए शर्म से भरा हुआ है!
बताया जा रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप को 5वें संविधान संशोधन के जरिए आज ही हटाया जाएगा अमेरिका के अटॉर्नी जनरल ने उपराष्ट्पति ने कहा डोनाल्ड ट्रंप को आज से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी!