ग्रेटर नोएडा में हुए एक युवक की मोबाइल फटने से मौत! बताया जा रहा है यह युवक ग्रेटर नोएडा के जेवर कस्बे में रहता था जेवर के थाना प्रभारी ने बताया की गौतम ग्रेटर नोएडा में हो रही तेज बारिश के कारण खेतों में बनी एक झोपड़ी के अंदर जाकर बैठ गया फोन पर बात करने की वजह से उसके मोबाइल पर बिजली गिर गई और मोबाइल फट गया!

गौतम जेवर कस्बे के मोहल्ला रवतिया का निवासी था गौतम की उम्र सिर्फ 20 वर्ष की थी युवक की मौत का कारण था कि वे तेज बारिश से बचने के लिए खेत में बनी एक झोपड़ी में जाकर बैठ गया और मोबाइल पे बात करने के कारण बिजली उसके मोबाइल पर गिर गई और तुरंत उसकी मौत हो गई! यह खबर सुनने के बाद वहां पर मौजूद आसपास के लोगों के बीच में कोहराम मच गया! मौके पर पहुंची पुलिस ने उस की डेड बॉडी को तुरंत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

लोगों ने बताया गौतम की 7 महीने पहले शादी हुई थी! वह खेतों में घूमने गया था पर भारी बारिश के कारण वहीं पर फंस गया,लोगों ने उसकी काफी तलाश करें पर उसका कोई पता नहीं चल पाया इसी बीच कुछ लोग पक्षियों के लिए खेतों में चारा लेने गए थे उन्होंने वहां पर देखा कि झोपड़ी की चारपाई पर गौतम की डेड बॉडी देखी गौतम के मुंह से और कान से खून निकल रहा था और वह काफी बुरी तरह से झुलस चुका था!