मौत की दास्तान—-हर मां बाप का सपना होता है अपनी बेटी के हाथ में मेहंदी रचने देखना और आज ऐसे ही एक दिल दहला देने वाली घटना जब सबके सामने आई तो उस घटना ने सबके होश उड़ा दिया. आपको बता दें राजस्थान के सीकर जिले में हुआ एक ऐसा काम जिसने सबके होश ही उड़ा दिए हर किसी की जुबान पर बस एक ही सवाल क्या बेटे की मौत का गम इतना था कि बेटी के जिन हाथों पर मेहंदी रचनी थी उन्हें हाथों पर लिखा गया मेहंदी से मौत का पैगाम.

क्या दो जवान लड़कियों के साथ जिंदगी नहीं बिताई जा सकती थी बेटे की मौत का अगार इतना बढ़ गया था कि उन लड़कियों की भी जान ले ली गई. बेटी की मौत का काम इतना बढ़ गया था कि अपनी ही बेटी के हाथ पर लिख डाला मौत का आखरी मैसेज. बेटियों को भी भाई की मौत का था काफी गम एक ही परिवार की जलती 4 चिताओं ने सभी को ये सोचने पर विवश कर दिया है कि आखिर वो क्या बात थी जिससे पूरे परिवार ने इतना बड़ा कदम उठा लिया। घर में बुजुर्ग की आंखों के आंसू थम नहीं रहे हैं। अब न ही उसके सामने उसका बेटा है और न ही बहू और पोती। वो बस यही कह रही है कि अपने बेटे के गम में ये क्या कर दिया मेरे बच्चे।
बड़ी बेटी की डेड बॉडी पर लिखा था मैसेज

बड़ी बेटी पूजा की डेट बॉडी वही पड़ी थी और उसके हाथ पर एक ऐसा मैसेज देखने को मिला जिस पर लिखा था ” we are coming motu” आपको बता दें दोनों बहन ने अपने भाई को मोटू कहकर बुलाती थी और उसके ही हाथ पर मेहंदी से लिखा हुआ था “वी आर कमिंग मोटू”! बेटे की मौत को जैसे-तैसे कुछ महीने काट लिए गए फिर ऐसा क्या हुआ कि खुद सब ने मौत को गले लगा लिया.
दरअसल 48 साल के हनुमान प्रसाद, उनकी पत्नी तारा (45), दो बेटियां 24 साल की पूजा MSc फर्स्ट ईयर और 22 साल की चीकू BSc सेकंड ईयर की छात्रा थी। इनका इकलौता बेटा अमर सबकी आंखों का तारा था।बीते 27 सितंबर 2020 को अमर को अचानक हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। इसके बाद से परिवार सदमे में चला गया। कोई समझाने भी आता तो वे उनसे मिलना नहीं चाहते सभी लोग बहुत ही गम और चुपचाप रहने लगे. आपको बता दें उनके घर में उस टाइम कोई भी ऐसा इनसान मौजूद नहीं था
जो उनको सुसाइड करने से रोक सके. सुसाइड का मेन कारण बेटे की मौत का सदमा ही बताया जा रहा है और घर से मिला सुसाइड नोट में भी उन्होंने साफ-साफ लिखा है कि अपने बेटे मौत के साथ जीना उनके लिए बहुत ही कठिन था
हम सब तो आपसे यही गुजारिश करते हैं कि कोई भी सदमा या डिप्रेशन हो तो उसके लिए प्लीज डॉक्टर से सलाह ले और ऐसे कदम उठाने से बचे सुसाइड करना अपने में एक खुद जुर्म है.