मधुबाला को गुजरे हुए जमाने हो गए है लेकिन आज भी उनके प्यार के किस्से लोगों को याद आते रहते हैं यहां तक की मुंबई का डॉन हाजी मस्तान मधुबाला से बेइंतहा मोहब्बत करता था और उस पर अपनी जान छिड़क ता था. बला की खूबसूरत एक्ट्रेस मधुबाला कि आज पुण्यतिथि है उनको गुजरे हुए कई जमाने हो गए हैं लेकिन आज भी मधुबाला की खूबसूरती और उनका सैनीमाई जादू अपनी ओर खींचता है मधुबाला के आज भी लाखों लोग दीवाने हैं.

मधुबाला की 23 फरवरी 1969 को दिल की बीमारी की वजह से मृत्यु हो गई थी. वह महज इस दुनिया को 36 साल की उम्र में ही छोड़कर चली गई थी बाकी हीरोइनों की तरह मधुबाला के भी कई आशिक दीवाने थे लेकिन मधुबाला के पास ऐसा था जो बाकियों से काफी अलग था. दरअसल उस समय के कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन हाजी मस्तान मधुबाला से बेहद मोहब्बत हो गई थी. बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड डॉन का रिश्ता काफी पुराना था, बॉलीवुड की कई हीरोइनों का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन हाजी मस्तान से जुड़ा हुआ था.

अबू सलेम-मोनिका बेदी, मंदाकिनी-दाऊद इब्राहिम के रिश्तों के किस्से तो जग-जाहिर हैं लेकिन यहां हम एक ऐसे डॉन की बात कर रहे हैं जो मधुबाला से बेइंतहा मोहब्बत करता था. हाजी मस्तान मधुबाला को किसी भी कीमत पर पाना चाहता था और अभी इसके लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार था. यह डॉन कोई हो नहीं बल्कि अंडरवर्ल्ड डॉन हांजी मस्तान था. हाजी मस्तान मधुबाला का इतना पक्का आशिक था कि वह मधुबाला से शादी करने के सपने भी देखता था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया था कि मधुबाला और हांजी मस्तान के बीच एक दोस्ती का भी रिश्ता था लेकिन अंडरवर्ल्ड डॉन मधुबाला से कभी भी अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाया था क्योंकि डॉन के प्यार का इजहार करने से पहले ही मधुबाला इस दुनिया को छोड़कर चली गई थी. मधुबाला की मौत की वजह से अंडरवर्ल्ड डॉन को काफी सदमा लगा लेकिन उनका प्यार हो तो बादशाह के लिए कभी कम नहीं हुआ!