महिला से छेड़छाड़ महिला के साथ दिल्ली के संगम विहार में रहने वाले बदमाश ने छेड़खानी और उसे परेशान करा तो जब दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस उस आरोपी को पकड़ने गई तो वह आरोपी पुलिस को देखते ही भागने लगा. आरोपी के भागने पर दिल्ली पुलिस के एक जवान ने उस आरोपी का काफी दूर तक पीछा करा जब आरोपी को लगा कि वह पुलिस द्वारा चारों तरफ से फस गया तो वह खुद को बचाने के लिए एक गंदे नाले में कूद गया. उस आरोपी को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस का जवान भी अपने बहादुरी दिखाकर नाले में कूद गया इसी बीच बदमाश ने अपना बचाव करने के लिए दिल्ली पुलिस के जवान पर ईंट से सर पे हमला कर दिया जिस वजह से दिल्ली पुलिस का जवान बुरी तरीके से घायल हो गया.

दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल पर हमला करने के बाद वह बदमाश फिर से भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन बुरी तरीके से घायल होने के बावजूद भी दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल में उस बदमाश को नहीं छोड़ा और उसे दबोच लिया. साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर ने बताया कि कोटला मुबारकपुर थाने में एक महिला ने 27 फरवरी को सूचना देते हुए कहा कि शिवराम नाम का एक व्यक्ति जो कि दिल्ली के संगम विहार का निवासी है वह व्यक्ति उस महिला को अश्लील मैसेज भेजता है और इसके अलावा उस महिला के साथ छेड़खानी भी करता है इसके अलावा वे बदमाश महिला का रोजाना पीछा भी करता है.
कोटला मुबारकपुर थाने में महिला ने जब उस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया तो कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस टीम तुरंत आरोपी को पकड़ने के लिए मौके पर वहां पहुंच गई. पुलिस की टीम को देखते ही आरोपी ने वहां से भागने लगा लेकिन दिल्ली पुलिस की टीम भी आरोपी को पकड़ने के लिए उसका पीछा लगातार डटकर कर रही थी इसी बीच खुद को पुलिस से बचाने के लिए आरोपी पिलंजी इलाके के नाले में कूद गया लेकिन दिल्ली पुलिस के एक जवान ने नाले में कूदकर उस आरोपी को पकड़ लिया.

उस आरोपी को पकड़ने के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करा जहां से उसे सीधा जेल भेज दिया गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ महिला के साथ छेड़खानी और कॉन्स्टेबल की हत्या की कोशिश में केस दर्ज कर लिया है. कोटला मुबारकपुर थाने में 40 साल के शिवराम के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 354/354डी/506/ 509/186 353/307 के तहत केस दर्ज कर लिया है इसके अलावा आरोपी को जेल की सलाखों के पीछे भी डाल दिया गया है!