रेप का आरोप:——–उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में थाना अतरौली क्षेत्र के तीन गांव के लोग दहशत में जीने के लिए मजबूर हो गए हैं. गांव के लोगों की डर की वजह कोई जंगली जानवर या फिर भूत प्रेत नहीं बल्कि इसके पीछे एक महिला का हाथ है. जिसने गांव के लोगों की नींद उड़ा रखी है. बताया जा रहा है कि इस महिला ने तीन से चार गांव के लोगों पर झूठा आरोप लगाकर उनको जेल की सलाखों के पीछे डलवा चुकी है. जिस वजह से गांव के बहुत से लोग इस डर में कि कहीं उनके साथ भी कोई झूठा मुकदमा दर्ज ना करवा दे.

थाना अतरौली क्षेत्र के गांव खुशीपुरा, काशी महापुर और अन्य गांव के लोग अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे और उन्होंने अलीगढ़ एसएसपी के सामने गांव की इस शातिर महिला के झूठे आरोपों की कहानी रखी और उन्होंने एसएसपी को बताया है कि एक महिला लगातार पिछले कई सालों से गांव के युवाओं को झूठे मुकदमों में फंसा कर जेल भिजवा रही है साथ ही बताया कि स्थानी पुलिस भी इस मामले में उस शातिर महिला का साथ दे रही है. अगर गांव के लोग इस महिला को बातचीत के दौरान समझाने की कोशिश करते हैं तो वह बदले में मोटी रकम की मांग करती है.

फिर अगर उस महिला से मुकदमा वापस लेने की बात करें तो वह बदले में मोटी रकम की मांग करती है. स्थानीय पुलिस की मदद से यह महिला अब तक गांव के कई लोगों को जेल भेज चुकी है. इस पूरे मामले पर गांव वालों ने एसएसपी को लिखित में शिकायत दर्ज करवाई है.

बताया जा रहा है कि 15 जनवरी को महिला के द्वारा एक मुकदमा 21/2021 धारा 324 अतरौली कोतवाली में दर्ज कराया गया था. इस मुकदमे में बाद में 366, 342, 328, 506 के तहत और धाराओं की बढ़ोतरी करते हुए नेहनी उर्फ निशा और उसकी सास कान्ति को जेल भेज दिया गया था. मुकदमा दर्ज करवाने वाली महिला ने पीड़ित परिवार से 2 लाख रुपए की मांग करी थी.इस मामले पर डीएसपी सुदेश गुप्ता ने बताया कि इस पर मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं महिला के खिलाफ जो गांव के लोगों को जबरन फंसाने के आरोप लगे हैं उन सभी आरोपों की जांच भी करी जाएगी.