महिमा चौधरी:—–बॉलीवुड की पुरानी एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने एक्टिंग की दुनिया में कदम फिल्म ‘परदेस’ से रखा था इस फिल्म में महिमा चौधरी बॉलीवुड की दुनिया के बादशाह शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करी थी. इस फिल्म को डायरेक्टर सुभाष घई ने डायरेक्ट करा था. फिल्म परदेस में महिमा चौधरी ने जोरदार एंट्री करी थी जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड की दुनिया में काफी पसंद करा गया साथ ही साथ होने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम करने का मौका भी मिलता गया लेकिन एक हादसे के कारण मानो उनका करियर खातम हो गया.

एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने उस हादसे को याद करते हुए उनकी मुश्किल घड़ी में उनका साथ देने के लिए अजय देवगन और काजोल का शुक्र अदा करा. Times of India के मुताबिक महिमा चौधरी ने बताया कि मैं अपने शूट के लिए जा रही थी इसी दौरान मेरे साथ एक ऐसी दुर्घटना घटी जिसके बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं था. इस घटना में एक दूधवाले ने अपने ट्रक से मेरी कार को टक्कर मार दी थे
जिस वजह से मेरी पूरी कार टूट गई थी हालांकि इस दुर्घटना में मेरे शरीर की कोई भी हड्डी नहीं टूटी लेकिन मेरा पूरा चेहरा खराब हो गया था. महिमा चौधरी ने बताया कि मुझे उस समय ऐसा लग रहा था कि मैं मरने वाली हूं उस समय मेरी मदद करने के लिए कोई भी अस्पताल नहीं आया.

जब मुझे अस्पताल में एडमिट करवाया गया उसके पास ही समय बाद मेरी मां वहां पर आई फिर इसके बाद वहां पर अजय देवगन हाय उन्होंने इस हादसे की मुझसे पूरी जानकारी ली. उसके बाद मैंने जब खड़े होकर अपना चेहरा शीशे में देखा तो मैं पूरे घबरा गई थी क्योंकि मेरा चेहरा बेहद डरावना लग रहा था. सर्जरी के बाद डॉक्टर ने बताया कि मेरे चेहरे से शीशे के 67 पीस निकले थे.
एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने बताया कि उस समय पाइपलाइन में बहुत सारी फिल्में थीं जो मुझे हर हाल में करनी ही थी. मैं इस घटना के बारे में लोगों को नहीं बताना चाहती थी क्योंकि उस समय लोग मेरे लिए इतने मददगार नहीं थे अगर मैं उस समय इस पर चर्चा करती तो जरूर बातें बनती और मेरे जगह किसी और को साइन कर लिया जाता. उन्होंने बताया कि जब मैंने अपने जीवन की शुरुआत को दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया तो उस समय में पूरी टूट गई थी.
अजय देवगन और काजोल की तारीफ करते हुए महिमा चौधरी ने बताया कि दोनों ने इस बात का फैसला लिया कि किसी को भी इंडस्ट्री में इस बात का पता नहीं चलना चाहिए क्योंकि अगर किसी को पता चला तो इससे मेरा करियर तबाह हो सकता था.

अजय देवगन एक कमाल के प्रोड्यूसर है और उन्होंने मेरे लिए एक अच्छा डॉक्टर भी हायर करा था. अजय देवगन ने मुझे कहा था कि मेरा इलाज बेंगलुरु में नहीं हो रहा है मैं आपको मुंबई लेकर जा रहा हूं जहां पर आप का अच्छा इलाज होगा.
3 thoughts on “महिमा चौधरी के साथ हुआ था भयानक एक्सीडेंट, पूरा चेहरा हो गया था खराब”