महाराष्ट्र सरकार:——मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की महाराष्ट्र सरकार में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों पर लगाम लगाने के लिए कड़ी पाबंदियां लगा दी है. उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में आज रात 8:00 से 1 मई तक लॉकडउन लगा दिया है. 1 मई तक यह आदेश जारी रहेगा. सरकार द्वारा जारी करी नई गाइडलाइंस के मुताबिक सभी सरकारी दफ्तर सिर्फ 15 प्रतिशत ही कर्मचारियों की मौजूदगी में ही चलेंगे. यह पहले 50 प्रतिशत था लेकिन अब कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से इसको 15 प्रतिशत कर दिया गया है. इस मामले में कोविड-19 मैनेजमेंट वाली संस्थाओं को छूट दी गई है.

महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी करे गई नई गाइडलाइंस के मुताबिक अब शादी समारोह के लिए केवल 2 घंटे की ही इजाजत दी गई है. शादी में सिर्फ और सिर्फ 25 लोग ही शामिल हो सकते हैं. अगर किसी ने इस नियम का उल्लंघन करा तो उसको 50 हजार का जुर्माना भरना पड़ेगा.
सरकारी बस बेहद नहीं पागल जो के मुताबिक 50 फीसदी की कैपसिटी पर ही चलाई जाएगी. बस में खड़े रहकर सफर करने पर भी रोक लगा दी गई है और इसके अलावा बसें का एक जिले से दूसरे जिले जाने पर पहले लोकल DMA को सूचना देनी पड़ेगी. साथ ही निजी बस वालों की यह जिम्मेदारी होगी कि दूसरे जिले में जाने वाले लोगों के साथ में 14 दिन के क्वारंटीन का स्टैम्प मारा जाए.

महाराष्ट्र सरकार ने आदेश में कहा कि किसी के बीमार होने या मौत होने पर, जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही आने-जाने की अनुमति मिलेगी. अगर कोई भी व्यक्ति बेवजह बाहर जाते हुए नजर आया तो उस पर 10,000 का जुर्माना लगाया जाएगा और इसके अलावा लोकल सेवाएं भी सिर्फ इमरजेंसी सर्विसेज के लिए ही चलेगी. साथ ही अगर किसी को दूसरे जिले में जाना है तो उसको जरूरी कारण देना पड़ेगा तभी उसे उस कारण के तहत ही सफर करने की अनुमति मिलेगी.
आपका पता दे महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों में गिरावट दर्ज हुई है. बता तीसरे दिन मुंबई में 10 हजार से भी कम मामले दर्ज हुए हैं. पिछले 24 घंटे में शहर में कोरोना वायरस के 7684 मामले सामने आए थे और वही 62 लोगों ने कोरोना के चलते अपना दम भी तोड़ दिया है.
मुंबई में डबलिंग रेट 48 दिन है और सक्रिय मामलों की संख्या 84,743 हो गई है. इससे पहले राज्य के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने बताया था कि पाबंदियों के एक हफ्ते बाद कोरोना के कम मामले सामने आ रहे हैं. सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए प्रतिबद्ध है और हमें उम्मीद है कि आने वाले अगले 15 दिनों में कोरोना के मामले कम होने शुरू हो जाएंगे.