क्या महाराष्ट्र में लागू नहीं हो सकता लॉकडाउन:—– महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना का कहर जारी है दिन पर दिन कोरोना के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक कोरोना वायरस के 47,827 नए मामले रिकॉर्ड करें गए हैं साथ ही 202 लोगों ने 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के कारण दम तोड़ दिया हैै. राज्य में कोरोना के 47,827 नए मामले सामने आने के बाद अब कोरोना वायरस का आंकड़ा 29,04,076 के पार पहुंच गया है.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जनता को कड़े शब्दों में संपादित करते हुए कहा कि मैं लॉकडाउन लगा नहीं रहा हूं लेकिन आज पूर्ण लॉकडाउन के संकेत दे रहा हूं. 2 दिनों के अंदर चर्चा करने के बाद निर्णय लूंगा. उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को अपने संबोधन में कहा कि हमारे लिए यह बहुत बड़ी दुविधा है यदि हमने लॉकडाउन लागू कर दिया तो आर्थिक पहिया बंद हो जाएगा अगर आर्थिक पहिया काम कर रहा है, तो आपदा है. 2020 में लॉकडाउन के दौरान छोटे और मध्यम आय वाले व्यवसायों से होने वाले आर्थिक नुकसान की आशंका अब कई लोगों के लिए नए सिरे से होगी.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कुछ वक्त पहले महाराष्ट्र में सिनेमा घर, खुदरा और खरीदारी उद्योगों से संबंधित संगठनों ने लॉकडाउन लागू नहीं करने का आग्रह करा था. मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया रिटेल एसोसिएशन ऑफ इंडिया और शॉपिंग सेंटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कहा था कि हम सरकार द्वारा दिए गए सभी सुरक्षा और प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं यदि आप दोबारा लॉकडाउन लागू कर दिया गया तो व्यापार में काफी है आपत्ति और गिरावट आ जाएगी जो वर्तमान में रिकवरी प्रक्रिया में थी. उद्धव ठाकरे के अनुसार अगर लॉकडाउन से बचना है तो covid-19 नियमों का पालन करना होगा.
मुख्यमंत्री ठाकरे ने बताया कि विपक्ष लगातार धमकी दे रहा है कि अगर लॉकडाउन दोबारा लगाया गया तो वे लोग सड़क पर उतरेंगे. अगर उनको सड़क पर उतरना है तो जरूर उतरे लेकिन स्वास्थ्यकर्मी के मदद करने के लिए उतरेगा. उन्होंने बताया कि कड़े नियम लागू करने के बाद भी लोग उसकी धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं अगर ऐसा ही चलता रहा तो मजबूरन हमें लॉकडाउन लगाना पड़ेगा.
4 thoughts on “क्या महाराष्ट्र में लागू नहीं हो सकता लॉकडाउन? जानिए क्या बोले उद्धव ठाकरे”