महाराष्ट्र Covid-19:—– कोरोना वायरस ने एक बार फिर से अपनी रफ्तार पकड़ ली है जिसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में दिखाई दे रहा है महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामले के हर रोज तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा 63,294 मामले सामने आए हैं और बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 349 लोगों की मृत्यु भी हो गई है वही 34,008 लोगों ने बीते 24 घंटेे में कोरोना को मात देकर ठीक हो गए है. कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर राज्य में अब 34 लाख 7 हजार 245 हो गई है.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अब तक 27 लाख 82 हजार 161 लोग ठीक हुए हैं और अब तक 57,987 लोगों की जान भी जा चुकी है. राज्य में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर अब 5 लाख 65 हजार 587 हो गई है. महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बढ़ते मामलों को मध्य नजर रखते हुए लॉकडाउन को लेकर टास्क फोर्स की अहम बैठक करी है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की इस बैठक के बाद महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि 14 अप्रैल के बाद राज्य में लॉकडाउन लगाने के संदर्भ में उचित फैसला लिया जाएगा. कोरोना वायरस बढ़ते मामलों को रोकने के लिये मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई कार्यबल की डिजिटल बैठक में लॉकडाउन लगाने समेत विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा करी गई है.

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोप्पो ने बताया कि आज की बैठक में लॉकडाउन को लेकर होने वाली अवधि पर और इससे होने वाली सभी आर्थिक गिरावट से कैसे निपटना है इस पर चर्चा हुई है. कार्यबल का यह मानना है कि जिस तरह से राज्य में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं उनको रोकने के लिए लॉकडाउन की जरूरत है. बैठक में कोरोना वायरस के नियमों के उल्लंघन पर पाबंदियां और जुर्माना लगाने पर चर्चा करी गई है इसके अलावा बैठक में राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख, मुख्य सचिव सीताराम कुंटे और अन्य लोग भी शामिल थे.