Bengal election results: सबसे ज्यादा चर्चा में चल रहे पश्चिम बंगालके चुनाव के नतीजों की आज घोषणा हो रही है. एक बार फिर से सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस राज्य में सत्ता वापसी की राह पर नजर आ रही है. वहीं दूसरी ओर बीते साल से सियासी तौर पर पश्चिम बंगाल में सक्रिय भारतीय जनता पार्टी को सैकड़ा तक पहुंचने में भी मुश्किल हो रही है. पश्चिम बंगाल के इलेक्शन के रिजल्टट में ताजा आंकड़े बता रहे हैं कि तमाम कठिन परिश्रम करने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार टीएमसी एक बार फिर उतने ही दम सेे अपनी सत्ता राज्यों में ला सकती है जितना पिछली बार था. यह मतदान पश्चिम बंगाल में कुल 292 सीटों पर हुआ है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार टीएमसी ने इस वक्त 215 सीटों पर बढ़त बना रखी है और वही टीएमसी ने 14 सीटों पर जीत भी दर्ज कर ली है. टीएमसी भारतीय जनता पार्टी से अपने निकटतम प्रत्याशी काफी मजबूत बढ़त बनाए हुए हैं. ममता बनर्जी की सरकार ने मतगणना के दौरान शुरुआती रुझानों में ही बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया था और अब यह माना जा रहा है पश्चिम बंगाल में टीएमसी के लिए जोड़ा का फूल खिलता हुआ नजर आ रहा है और और साथ ही तृणमूल ने बीते चुनाव जैसी जीत ही दर्ज करती दिख रही है. पिछली बार विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की सरकार टीएमसी ने 71.5 फीसदी यानि 211 सीटें पर जीत हासिल कर पश्चिम बंगाल में अपनी सरकार बनाई थी. इससे पहले भी 2011 में टीएमसी ने वाम शासन को उखाड़कर सत्ता हासिल की थी.

ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी को बंगाल राजनीति के दो दिग्गज चेहरे कहा जा सकता है. इस बार पिछले चुनाव में भवानीपुर सीट से शानदार दर्ज करने वाली ममता ने नंदीग्राम का रुख किया था. कभी टीएमसी सरकार में मंत्री और सीएम बनर्जी के करीबी रहे अधिकारी बीते साल नवंबर में बीजेपी में शामिल हो गए थे. इस बार भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार के तौर पर उन्होंने नंदीग्राम से चुनाव लड़ा था. खबर लिखे जाने तक अधिकारी अपनी प्रतिद्विंदी से आगे चल रहे हैं. इस चुनाव की जब से चर्चा शुरू हुई थी, तब से ही बीजेपी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा समेत कई दिग्गज बड़ी जीत का दावा कर रहे थे.
भारतीय जनता पार्टी ने यह दावा करा था कि उनकी पार्टी इस बार पश्चिम बंगाल के इलेक्शन में 200 से भी ज्यादा सीटे जीतेगी. लेकिन जारी नतीजों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी आंकड़ों में काफी दूर नजर आ रही है. ममता बनर्जी की सरकार ने बीजेपी को पश्चिम बंगाल में हुए इलेक्शन के आंकड़ों में बुरी तरीके से रौंद रखा है. TMC ने इस वक्त 215 सीटों पर बढ़त बना रखी है भारतीय जनता पार्टी फिलहाल 74 सीटों पर बढ़त कर रखी है. हालांकि, बीते चुनाव की तुलना में बीजेपी ने अपने प्रदर्शन में जमकर सुधार लाया है. पिछली बार 2016 में भारतीय जनता पार्टी महज 3 सीटें ही जीत पाई थी.