पश्चिम बंगाल के चुनाव बहुत ही नजदीक है इसकी बीच आए दिन टीएमसी और बीजेपी के झगड़े की न्यूज़ तो आती ही रहती है मगर आज शाम जब यह हादसा हुआ कि खुद टीएमसी की मंत्री ममता बनर्जी के ऊपर किसी ने हमला किया ममता बनर्जी ने खुद इस बात का दावा किया कि उनके ऊपर जान पूछ कर हमला करवाया गया. ममता बनर्जी ने दावा करते हुए मीडिया से बताया कि किसी ने उन को धक्का दे कर घायल करने की कोशिश की है और इसी वजह से वह घायल भी हो चुकी हैं.

चुनावों की वजह से ममता बनर्जी नंदीग्राम में लड़ रही है नंदीग्राम हाई प्रोफाइल सीट है और नंदीग्राम में ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी शुभेंदु अधिकारी चुनाव लड़ रहे हैं. नंदीग्राम में ममता बनर्जी ने मीडिया से दावा करते हुए कहा कि किसी ने उन पर हमला करने की कोशिश की और उन को धक्का दिया जिस की वजह से वह घायल भी हो गई शुभेंदु और ममता बनर्जी दोनों ही नंदीग्राम से लड़ रहे हैं. हम आपको बता दें कि पहले शुभेंदु TMC के अधिकारी थे. लेकिन उन्होंने ममता बनर्जी की पार्टी यानी टीएमसी से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी पार्टी में शामिल हो गए और अब वही ममता बनर्जी के खिलाफ नंदीग्राम में खड़े होकर चुनाव लड़ रहे हैं.

नंदीग्राम में अपने चुनावों के अभियान के टीएमसी की नेता ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि उनके पैरों को कुचलने की कोशिश की और उनके पैरों पर चोट भी लगी हालांकि बीजेपी ने इसका वार करते हुए कहा कि अगर कहीं से भी हमला हुआ है तो चुनाव आयोग मामले की सीबीआई जांच करवाई जाए. ममता के पैर की चोट गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल तो ममता बनर्जी का स्थानीय डॉक्टरों के जरिए ट्रीटमेंट जारी है अभी डॉक्टरों ने कुछ भी नहीं बताया है आखरी बात तभी पता चलेगा जब डॉक्टर के पास से रिपोर्ट मिल जाएगी अभी ममता के पैरों में सूजन और लगातार दर्द की बात सामने आ रही है.

ममता बनर्जी के फिलहाल सभी कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं. ममता को अब कोलकाता लाया जा रहा है. लेकिन पहले कहा जा रहा है कि वह अभी कोलकाता नहीं आएंगी. लेकिन उन्हें सड़क मार्ग के जरिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर कोलकाता लाया जा रहा है. ममता बनर्जी के लिए कोलकाता के दो अस्पतालों को तैयार होने का भी आदेश दे दिया गया है अभी यह बताना नामुमकिन है कि ममता की हालत कैसी है फिलहाल बस इतना कह सकते हैं कि ममता के पैर में गंभीर चोट आई है. बेले व्यू हॉस्पिटल और एसएसकेएम हॉस्पिटल मे ममता बनर्जी को इन दोनों अस्पताल में से किसी एक अस्पताल में भर्ती करवाया जा सकता है.