पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद को स्ट्रीटफाइटर बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास पैसा है लेकिन वो चुनाव में हारेगी चुनाव आयोग द्वारा 24 घंटे का बैन लगाए जाने के ममता बनर्जी ने विरोध में आज धरना दिया. उन्होंने धरने के बाद एक रैली में कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी से कहना चाहते हैं कि आपके पास पैसा है, आपके पास होटल्स के साथ-साथ सभी एजेंसी है लेकिन इसके बावजूद भी आप इस चुनाव में हार जाओगे क्योंकि मैं एक स्ट्रीट फाइटर हूं, मैं सीधे युद्धक्षेत्र में लड़ती हूं.’ और आगे भी लड़ती रखूंगी.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने धरने के बाद बारासात में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम पश्चिम बंगाल को कभी गुजरात नहीं बनने देंगे. इससे पहले मंगलवार को ममता ने धरने में दौरान विरोध स्वरूप काली शॉल ओढ़ कर आई थी. साथ ही ममता वहां पर पेंटिंग करते हुए नजर आई. ममता बनर्जी ने धरने के दौरान पेंटिंग बनाकर लोगों को दिखाया. पिछले महीने ममता बनर्जी चोटिल होने के कारण व्हीलचेयर पर बैठकर पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 40 मिनट पर यहां मायो सड़क पहुंचीं जिसके बाद उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा के निकट बैठकर परिसर में धरना शुरू कर दिया.

इस दौरान वहां पर उनके पार्टी टीएमसी के किसी भी नेता या समर्थक को उनके पास नहीं देखा गया. इस संबंध में जब सवाल करा गया तो इसके जवाब में टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि प्रदर्शन स्थल के निकट किसी पार्टी नेता को जाने की अनुमति नहीं हैं, ममता बनर्जी वहां अकेली बैठी है. आपको बता दें चुनाव आयोग के मुताबिक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है. ममता बनर्जी पर लोगों को सुरक्षा बलों के खिलाफ भड़काने और धर्म विशेष का जिक्र करने के आरोप लगाए गए हैं. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के नेता राहुल सिन्हा भी 48 घंटों तक प्रचार नहीं कर सकेंगे. चुनाव आयोग ने भड़काऊ बयान के चलते राहुल सिन्हा के खिलाफ यह कार्रवाई करी गई है.