भोपाल में बदमाश ने एक युवती के साथ हुई हैवानियत और ज्यादती से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है. इलाके में हुई बदमाश की हैवानियत के बाद युवती की रीड की हड्डी टूट गई है और वह युवती 1 महीने से अस्पताल में भर्ती है. यह मामला 1 महीना पुराना बताया जा रहा है जिसमें सिर्फ छेड़छाड़ का बदमाश पर केस दर्ज करवाया गया था! कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मामले में शिवराज सरकार पर उंगली उठाते हुए कहा कि क्या यही है सरकार के बेटी बचाओ अभियान का सच. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि भोपाल रेप पीड़िता एक महीने बाद भी न्याय से कोसों दूर है क्योंकि बीजेपी की सरकार हमेशा पीड़ित को ही रेप का जिम्मेदार ठहराती आई है और कार्यवाई में दिल देती आई है इसका सीधा फायदा अपराधियों को पहुंचता है और यही है बीजेपी सरकार के “बेटी बचाओ” का सच!

बताया जा रहा है कि यह मामला 18 जनवरी का है, युवती की उम्र 24 साल बताई जा रही है. कोलार इलाके में रहने वाली 24 साल की यह युवती मॉर्निंग वॉक पर जा रही थी. मॉर्निंग वॉक के दौरान उसी इलाके के एक निगरानीसुदा बदमाश ने उस युवती को बाइक से टक्कर मार के गिरा दिया. बाइक से टक्कर मारने की वजह से युवती नाले में गिर पड़ी, युवती ने अपने बयान में कहा कि आरोपी ने उसके साथ रेप करा जिस वजह से युवती की रीढ़ की हड्डी टूट गई और वे युवती 1 महीने से अस्पताल में भर्ती है!
भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया को युवती के साथ हुई हैवानियत के बारे में पता चला तो वह युवती से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे और उन्होंने मुख्यमंत्री सहायता कोष से युवती के इलाज के लिए मदद देने का आश्वासन दिया! इस मामले पर भोपाल के डीआईजी इरशाद वली ने कहा इस मामले को चिन्हित में रख दिया गया है! इसके अलावा एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है लेकिन वह सीसीटीवी फुटेज क्लियर नहीं है, जब युवती ने अपना बयान ने कहा कि आरोपी ने उसके साथ रेप करा है तो आरोपी के खिलाफ रेप की धाराएं भी बढ़ा दी गई है पुलिस इस पूरे मामले की जांच में लगी हुई है और आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है!
