जैसे कि आप लोगों को पता है भारत में तेजी से बर्ड फ्लू भड़ रहा है भारत के एक स्थान में लगभग 400 से ज्यादा पशु मर चुका है और अब लोगों के दिल में भी दहशत पहुंच गई है इसलिए भारत की जनता अंडों और चिकन से दूरी बना रही है!

भारत में तेजी से बढ़ रहे बर्ड फ्लू के कारण चिकन का दाम अलग-अलग स्थानों पर काफी कम हो चुका है बर्ड फ्लू की खबरों का असर अब चिकन के दामों पर दिखने लगा है जो लोग चिकन और अंडे के काफी शौकीन थे वह लोग भी अब चिकन और अंडे से दूरी बना रहे हैं! शायद इसी वजह से हिसार में पोल्ट्री फार्म के मालिक 50 रुपये किलो चिकन बेचने पर मजबूर हो गए और एशिया की सबसे बड़ी गाजीपुर मंडी में चिकन के भाव ₹60 किलो हो गया है!
चिकन का रेट इतना कम होने के बाद भी हिसार में पोल्ट्री फार्म के मालिक को अभी भी ग्राहक नहीं मिल रहे हैं शायद इसकी वजह यही है कि लोगों के मन में बर्ड फ्लू का काफी डर बैठ गया है हिसार में पोल्ट्री फॉर्म का मालिक मनीष ने बातचीत में बताया कि बीते हुए 3 दिन से पहले चिकन का रेट बाजार में 100 से लेकर 105 चल रहा था लेकिन अब इन 3 दिन के अंदर चिकन का भाव बाजार में काफी गिर चुका है मनीष ने बताया कि बर्ड फ्लू और करोना की खबरों के कारण अब हम चिकन ₹50 किलो बेचने पर मजबूर हो गए है! लेकिन लोगों के दिल में इतना डर बैठ गया है कि वह इस रेट पर भी चिकन खरीदने के लिए तैयार नहीं है!

बताया जा रहा है कि गाजीपुर मंडी से पांच लाख चिकन रोज सप्लाई होते थे गाजीपुर मंडी में चिकन का कारोबार करने वाले जमील ने बताया कि भारत में अभी तक कोई भी मुर्गे बर्ड फ्लू से बीमार सामने नहीं आए हैं लेकिन अन्य पक्षियों के मरने की वजह से और मीडिया में दिखाई गई बर्ड फ्लू की खबरों से चिकन खाने वाले लोगों के दिल में दहशत बैठ गई है और वह लोग अब चिकन को सस्ते दामों पर भी खरीदने के लिए तैयार नहीं है इसी वजह से बाजार में चिकन के दाम काफी गिर चुके हैं!
