ऑक्सीजन:—–देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ले अपनी रफ्तार कुछ इस तरह पकड़ ली है कि देश के चारों ओर कोहराम ही कोहराम मचा हुआ है. प्रतिदिन देश में तीन तलाक से भी ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं जिसके चलते सरकार के लिए और अस्पतालों में दिक्कत दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. इस वक्त हमारा देश कोरोना वायरस से भीषण जंग लड़ रहा है. देश के हर हिस्से में अस्पतालों के बाहर लोगों की भीड़ नजर आ रही है फिर चाहे दिल्ली हो या मुंबई या फिर लखनऊ हर जगह एक जैसा ही हाल है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने करा भारत के लिए ट्वीट.

कोरोना वायरस ने देश में अपना कोहराम कुछ इस तरह मचा रखा है कि देश के कई अस्पतालों में बेड नहीं हैं तो किसी अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं है. जिसके चलते भारत में कोरोना वायरस की हाहाकार की चीख सीमा पार भी सुनाई देने लगी है. इसी बीच इस मामले पर पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का एक बयान सामने आया है. इन दोनों ने भारत में चल रहे कोरोना की दूसरी लहर पर ट्वीट करा है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर लिखा कि “मैं भारत के लोगों के साथ अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं क्योंकि इस वक्त भारत के लोग कोरोना की एक खतरनाक लहर से लड़ रहे हैं. हमारे पड़ोसी देश और दुनियाभर में कोरोना महामारी से पीड़ित लोगों के लिए हम प्रार्थना करते हैं कि वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाए. इस वैश्विक चुनौती से हमें मानवता के साथ लड़ना होगा”.

वहीं दूसरी और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने ट्वीट कर लिखा कि कोरोना वायरस की इस लहर में हम भारत के लोगों के साथ है पाकिस्तान के लोगों की तरफ से हम भारत के उन परिवारों के लिए अपनी सहानुभूति प्रकट करते हैं जो कोरोना वायरस से प्रभावित हुए हैं. इसके अलावा शाह महमूद कुरैशी ने यह भी लिखा कि हमें कोरोना महामारी यह भी याद दिलाता है कि राजनीतिक विचारधाराओं से मानवीय मुद्दों को दूर रखने बेहद जरूरत है. इस महामारी से निपटने के लिए पाकिस्तान ने सार्क देशों के साथ मिलकर काम करना जारी रखा है.

आप बता दें इस वक्त पड़ोसी देश पाकिस्तान में ट्विटर पर #IndiaNeedsOxygen ट्रेंड कर रहा है. इस ट्रेंड के साथ पाकिस्तान के लोग भारत के लिए दुआएं कर रहे हैं और कह रहे हैं कि हम इस मुश्किल घड़ी में अपने पड़ोसी देश भारत के साथ खड़े हैं. वहीं कुछ लोग पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से भी अपील कर रहे हैं. सीमे रजा नामक ट्विटर यूजर ने पाकिस्तान केेे प्रधानमंत्री इमरान खान को टैग करते हुए लिखा कि क्या हम इस मुश्किल घड़ी में भारत के लोगों की मदद कर सकते हैं? इसके साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस से प्रति पाकिस्तान के लोगों से भी सतर्क रहने की अपील करी है.
