भारत में 16 जनवरी से कोरोना वायरस की वैक्सीन का टीकाकरण शुरू हो गया था! भारत सरकार में करुणा वायरस का खात्मा करने के लिए कोरोना वायरस के टीका का 16 जनवरी टीकाकरण शुरू कर दिया था!

कोरोना वायरस को हराने के लिए भारत इस जंग में काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के मामले भारत में अब तेजी से गिर रहे हैं और इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि देश में 25 लाख से भी ज्यादा कोरोना की डोज लोगों को लगा दी गई है, करोना वायरस की वैक्सीन लोगों को तीन चरण में दी जाएगी अभी पहला चरण चल रहा है जिसमें सिर्फ स्वास्थ्य कर्मियों को ही कोरोना वायरस की डोज लगाई जा रही है!
इसके साथ ही पीएम मोदी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि कोरोना वायरस के टीकाकरण के दूसरे चरण में सभी मंत्रियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा और इसके साथ ही 50 वर्ष के उम्र से ज्यादा लोगों को भी कोरोना वायरस का टीका लगाया जाएगा! हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि टीकाकरण का दूसरा चरण कब शुरू होगा. आज दोपहर गुरुवार को तकरीबन 2:00 बजे राजेश भूषण ने कहा कि प्राप्त डेटा के अनुसार, 25 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज अब तक लगा दिए गए हैं और कोरोना के मामले की संख्या अब धीरे-धीरे कम होती जा रही है!

भारत में फिलहाल 1 लाख 75 हजार कोरोना के एक्टिव मामले हैं और इसके अलावा भारत अब 10 लाख टीकाकरण के आंकड़े तक पहुंचने वाला पहला देश बन गया है यह उपलब्धि हमने सिर्फ 6 दिनों में ही हासिल कर ली! लेकिन अब झारखंड की हालत कोरोना वैक्सीन लगाने के मामले में काफी खराब होती जा रही है और साथ ही झारखंड के अलावा, तमिलनाडु, दिल्ली, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र को अपने आंकड़े सुधारने की कोशिश करनी पड़ेगी!
