India vs Australia का चौथा टेस्ट मैच ब्रिटेन में शुरू हो गया है और ब्रिटेन में टी नटराजन ने करा अपना डेब्यू ,दो over में करें दो शिकार मैथ्यू वेड और मार्नस लाबुशेन को किया आउट!

नटराजन ने ब्रिटेन टेस्ट मैच के डेब्यू में एक बार फिर से साबित कर दिया कि उनके अंदर कितनी क्षमता है जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की वजह से T20 मैच के स्पेशलिस्ट टी नटराजन को टेस्ट मैच के डेब्यू में मौका मिला है और टी नटराजन ने उस मौके को काफी बेहतरीन तरीके से निभाया है नटराजन ने अपनी गेंदबाजी की कला से ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाज को 8 गेंद में ही शिकार बना लिया! नटराजन ने अपने टेस्ट क्रिकेट का खाता मैथ्यू वेड को आउट करके खोला और उसके बाद अपने अगले ओवर में नटराजन ने मार्नस लाबुशेन टीम इंडिया के लिए विकेट निकाला!

अजिंक्य रहाणे ने नटराजन को इससे पहले सिराज के साथ ओपनिंग बॉलिंग करवाई थी बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का स्पेल काफी अच्छा रहा नटराजन ने गेल को काफी सुरेंद्र करवाया लेकिन उनको विकेट प्राप्त नहीं हुआ नटराजन ने टी ब्रेक के बाद मैदान में अपना जलवा दिखाया जैसे ही गेंद पुरानी होती चली गई नटराजन को पिच से मदद मिलनी शुरू हो गई!
नटराजन ने दो शॉर्ट बॉल फेंकी और दोनों शॉर्ट बॉल को बल्लेबाज नहीं पढ़ पाए 64वे ओवर की चौथी बॉल पर नटराजन ने शॉर्ट बॉल की डिलीवरी करी और वेद ने उस गेंद को पुल करने की कोशिश में शार्दुल ठाकुर को आसान सा कैच पकड़वा दिया! इसके बाद नटराजन ने अपने अगले ओवर में पांचवी बोल शार्ट डिलीवरी करी और उस शार्ट डिलीवरी पर मार्नस लाबुशेन ने ऋषभ पंत को कैच पकड़वा दिया! टी नटराजन ने यह दोनों विकेट काफी खास निकाले थे क्योंकि यह जहीर खान के बाद पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज है जिस ने टेस्ट क्रिकेट में अपना नाम रोशन कर लिया है!
