India vs Australia: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में काफी भारतीय बल्लेबाजों को चोटिल होते हुए खो चुकी है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में चोटों से परेशान भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका लग गया है!

भारतीय को लगा बड़ा झटका रविंद्र जडेजा हुए चौथे टेस्ट मैच से बाहर! लय में चल रहे भारतीय टीम के ऑल राउंडर बल्लेबाज रविंद्र जडेजा के बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है और इसी कारण वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए है! भारत की पहली पारी में बैटिंग के दौरान रविंद्र जडेजा के अंगूठे पर ऑस्ट्रेलिया के फास्ट बॉलर मिचेल स्टार्क की बॉल चोट लग गई और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में जडेजा का गेंदबाजी करना संभव नहीं हो सकता!
भारत की टीम को यह बड़ा झटका लगने के बाद भारतीय टीम मुश्किल में दिखाई दे रही है रविंद्र जडेजा के बाहर होने के बाद अब भारतीय टीम के पास वाशिंगटन सुंदर का विकल्प बचा है वाशिंगटन सुंदर ऑलराउंडर है वह ऑफ स्पिन के साथ बल्लेबाजी में भी काफी बेहतरीन माने जाते हैं! वाशिंगटन सुंदर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के लिए नेट्स बॉलर के क रूप में रोक लिया गया था और अब जडेजा चोटिल हो गए है तो उनकी जगह पर वाशिंगटन सुंदर को चौथे टेस्ट मैच में खिलाया जा सकता है!

वाशिंगटन सुंदर भारत के लिए T20 सीरीज में टीम का हिस्सा बने थे! आपको बता दें कि बीसीसीआई जडेजा के जगह किसी भी खिलाड़ी को टीम का हिस्सा बनने के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं भेज सकती क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के नियम के मुताबिक उस खिलाड़ी को वहां पर 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन होना पड़ेगा! लेकिन वाशिंगटन सुंदर वहां पर पहले से ही मौजूद थे और वह अपना क्वॉरेंटाइन पीरियड भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ पूरा कर चुके थे उनको अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिल सकता है!
