संयुक्त अरब अमीरात UAE में काम करने वाले लाखों भारतीयों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है UAE में काम कर रहे हो भारतीयों को मिल सकती है नागरिकता. UAE ने विदेशी प्रफेशनल्स और उनके परिवारों को नागरिकता देने के लिए बड़ा ऐलान करा है! शनिवार को यूएई ने घोषणा करी है कि वह जल्द ही पेशेवर विदेशी नागरिकों को अपनी नागरिकता प्रदान करने जा रहे हैं! यह कदम UAE द्वारा कोरोना वायरस महामारी के बीच अर्थव्यवस्था को उबारने के मद्देनजर रखते हुए उठाया गया है!

आपको बता दें कि खास बात यह है कि से नागरिकता सिर्फ महा काम करने वालों के लिए रही है बल्कि उनके परिवार वालों के लिए भी है इस नागरिकता को UAE में काम करने वाला भारतीयों के परिवार वालों को भी दी जाएगी!
दुबई के शासक और उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन अल मख्तूम ने ऐलान करते हुए बताया कि डॉक्टरों, इंजिनियरों, वैज्ञानिकों, कलाकारों और लेखकों के साथ-साथ उनके परिवार वालों को भी नागरिकता का आवेदन कर सकते हैं सिर्फ इतना ही नहीं UAE की नागरिकता मिलने के बाद भी वह लोग अपनी पुरानी नागरिकता भी साथ रख सकते हैं! लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि क्या नागरिकता पाने वाले विदेशियों को वही अधिकार मिलेंगे जो UAE के मूल नागरिकों को प्राप्त है!
