शाहरुख खान:——–देश के मशहूर एक्टर शाहरुख खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके अपने फैंस से मांगी माफी क्योंकि उनकी टीम आईपीएल में परफॉर्म अच्छा नहीं कर पाई इसी के चलते शाहरुख खान को मंगनी पड़ गई अपने फैंस से माफी. शाहरुख खान ने कहा कि मेरी टीम KKR का IPL में निराशाजनक परफॉर्मेंस रहा. उन्होंने सभी केकेआर के फैंस से मांगी माफी.

IPL 2021 न्यू दिल्ली में 1 दिन पहले ही मैच हुआ था जिसमें शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियन के बीच मुकाबला हुआ. दोनों टीमों ने ही खेल को बखूबी तरीके से खेला.मैच में मुंबई इंडियन ने कोलकाता का नाइट राइडर को 10 रनों से हरा दिया और यही वजह रही कि बॉलीवुड के किंग खान को अपनी टीम और अपने फैंस से मांगनी पड़ी माफी. उन्होंने केकेआर की परफॉर्मेंस को निराशाजनक भी बताया है. केकेआर को लेकर शाहरुख खान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, साथ ही सोशल मीडिया यूजर जमकर इसपर कमेंट भी कर रहे हैं.

शाहरुख खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके अपनी टीम के सभी फैंस से माफी मांगी बीते दिन जो मुकाबला हुआ उस मुकाबले में केकेआर 10 रनों से यानी बहुत बुरी तरीके से हारी जिसकी वजह से शाहरुख खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह भी लिखा कि उनकी टीम का परफॉर्मेंस काफी निराशाजनक रहा है और मैं अपनी टीम के चाहने वालों से माफी चाहता हूं.
आपको बता दें कि मुंबई इंडियन्स और कोलकाता नाइटराइडर्स का यह मैच आखिरी ओवर तक गया था. केकेआर को जहां आखिरी ओवर में 15 रन चाहिए थे, लेकिन वह इसे नहीं बना पाए. एक समय पर तो ऐसा लग रहा था कि मानो केकेआर मैच जीत जाएगी, लेकिन आखिरी के पांच ओवर में मुंबई इंडियन्स से जबरदस्त वापसी की.

साथी बॉलीवुड के बादशाह की बॉलीवुड में वापसी पर भी काफी बात सामने आ रही है शाहरुख को बहुत टाइम से किसी फिल्म में नहीं देखा गया लेकिन अब वह अपनी दमदार वापसी के साथ बॉलीवुड में फिर से एंट्री करने वाले हैं. हम आपको बता दें शाहरुख इन दिनों पठान की शूटिंग में बिजी हैं. पठान मूवी की शूटिंग ज्यादातर दुबई में हुई है. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी. इसके अलावा शाहरुख , रणबीर और आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र में कैमियो करते हुए भी नजर आएंगे.