ताबड़तोड़ छापेमारी—-आज सुबह-सुबह बिहार के कई जिलों में की गई थी छापेमारी बिहार पुलिस ने जेलों में से पकड़े कई अन्य साधन जिसका इस्तेमाल कर रहे थे अपराधी आखिर कैसे पहुंचे बिहार जेलों में ऐसे आपत्तिजनक वस्तुएं. पुलिस स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर राज्य की विभिन्न जेलों में एक साथ छापेमारी कर रही है। पटना में राज्य की सबसे बड़ी जेल बेउर जेल में छापेमारी जारी है। बिहार के सबसे बड़े जेल बेगूसराय जेल में मिली कैंचियां 2 घंटे तक की गई छापेमारी.

बक्सर जेल में भी मिला मोबाइल मिलने के बाद पुलिस को हो गई है चिंता आखिर कैसे पहुंच रहे हैं यह आपत्तिजनक वस्तु जेल के अंदर बक्सर जेल में मोबाइल मिलने के बाद छापेमारी की जांच जारी रहेगी.
बिहार के छपरा जेल में भी कई कैदियों के पास पाए गए मोबाइल फोन पुलिस के मुताबिक कर रहे थे. बदमाश कर रहे थे इन मोबाइल फोन का इस्तेमाल और कटिहार की जेल में मिली गई ताश की गड्डी आ और चेनिया. कैदी करते थे ताश की गड्डीयों का इस्तेमाल और चीनियों का इस्तेमाल डीएस की जांच में मारा गया है छापा. छापेमारी के लिए बिहार पुलिस ने पुलिसकर्मियों की कुछ टीमें बनाई और उन कुछ टीमों को अलग-अलग जेलों में छापेमारी के लिए भेजा गया सुबह से ही पुलिस छापेमारी की जांच में लगी पड़ी है.

जिसके बाद थानों की टीम छापेमारी कर रही है। इस टीम में डीएस, एसडीओ और एसपी वेस्ट भी हैं। बेउर जेल की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस में हड़बड़ी मच गई के आखिर कैसे पुलिस में कैद कैदियों ने वीडियो बनाई और उसको पोस्ट कर दिया इसी के बाद से छापेमारी का दौर चालू हो गया.
छापेमारी कर रही पुलिस को बहुत से जिलों में बहुत कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं मिली जिसका इस्तेमाल काफी सारे कैदी कर रहे थे. जहानाबाद में भी डीएम और एसपी के नेतृत्व में मंडल कारा में छापेमारी हो रही है। जेल परिसर में बड़ी संख्या में अधिकारियों के साथ छापेमारी की जा रही है। इन जिलों के अलावा भभुआ, समस्तीपुर, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, सीवान, गोपालगंज समेत अन्य जिलों में भी मंडल औऱ केंद्रीय कारा में छापेमारी की जा रही है। छापेमारी के दौरान जेल में मोबाइन फोन, चार्जर, पेन ड्राइव,ताश की गड्डी,चेनिया और ऐसे कई अन्य आपत्तिजनक सामान मिले हैं।