सपा प्रत्याशी चरणजीत कौर को 25 वोट भाजपा प्रत्याशी साकेंद्र सिंह को 30 वोट मिले

जनपद बिजनौर में जिला पंचायत चुनाव को लेकर चल रहा अफवाहों का दौर खत्म हो चुका है। जहां गठबंधन के प्रत्याशी चरणजीत कौर को समाजवादी पार्टी के नेता जीता हुआ बता रहे थे तुम ही अकेले जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ रही भारतीय जनता पार्टी भी अपनी जीत सुनिश्चित मान रही थी।लेकिन आज 3 जुलाई 2021 को हुए मतदान से साफ हो गया है कि गठबंधन के बाद भी समाजवादी पार्टी अपने प्रत्याशी को जिताने में नाकाम रही 5 वोट से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशी साकेंद्र प्रताप सिंह ने जीत दर्ज की है साकेंद्र प्रताप सिंह को कुल 30 वोट मिले जबकि चरणजीत कौर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी थी उनको 25 वोट पर ही संतोष करना पड़ा।