बिजनौर।कृषि कानून बिल के विरोध में आज हजारों की संख्या में किसान बिजनौर के आईटीआई कॉलेज में इकट्ठा हुए हैं। अभी तक मंच पर राकेश टिकैत व नरेश टिकैत नहीं पहुंचे हैं।लेकिन इसके बावजूद भी यहां पर हजारों की संख्या में किसान पहुंच गया है।

कृषि कानून बिल के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर में 70 दिन से ज्यादा धरने पर बैठे हैं। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली पुलिस और किसान में काफी नोकझोंक हुई थी। इसके बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर दिल्ली पुलिस द्वारा मुकदमा लिखा गया था। इस मुकदमे के बाद किसान राजनीति में एक बार फिर से गर्माहट देखने को मिली है। मुजफ्फरनगर में महापंचायत के बाद आज बिजनौर जनपद के आईटीआई कॉलेज में महापंचायत का आयोजन किया गया है। इस महापंचायत में हजारों की संख्या में किसान पहुंच चुके हैं। वहीं सैकड़ों किसानों की पहुंचने की संभावनाएं जताई जा रही है। मंच पर अभी तक भले ही राकेश टिकैत या नरेश टिकैत ना पहुंचे हो लेकिन इससे पहले किसानों ने महापंचायत में आकर किसान मजबूती का संदेश जरूर दे दिया है। इस महापंचायत को लेकर पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।