
बिग बॉस 14—अब हुआ इंतजार खत्म आखिर कौन है बिग बॉस वोट 14 विनर साडे चार महीनों से जारी इस show को लोगों में काफी ही लोकप्रिय से देखा जा रहा है. साथ ही इसके विनर को लेकर आए दिन कोई न कोई अपडेट आती ही रहती है आज लोगों का यह इंतजार होने जा रहा है खत्म क्योंकि कुछ ही घंटों में सलमान खान करेंगे ऐलान कि कौन है बिग बॉस 14 का रियल विनर और कौन ले जाएगा अपने घर चमचमाती ट्रॉफ़ी और 50 लाख रूपों का खिताब.
बिग बॉस की तैयारी जोरों शोरों से हो रही है Bigg Boss को घर को भी काफी ही जोरों शोरों से डेकोरेट किया गया है साथ ही बिग बॉस के फाइनल लिस्ट हर कंटेस्टेंट्स को एक न्यू लुक दिया गया है राहुल कृष्ण वैद्य अली गोनी, रुबीना दिलैक, निक्की तंबोली, राखी सावंत हमारे 5 फाइनलिस्ट है उम्मीद करते हैं कि इनमें से एक हमारा फाइनलिस्ट हमें जरूर कुछ घंटों में मिल जाएगा.

अभी घर वालों के दिल में हो रही है काफी बेचैनी के आखिर कौन ले जाएगा यह चमचमाती ट्रॉफी. सलमान खान करेंगे किसका हाथ ऊपर और किसका हाथ नीचे लोगों में भी इस शो को लेकर अक्सर बहुत ही बेचैनी देखी जाती है और इस बार भी बिग बॉस वोटिंग को लेकर काफी सुर्खियां आ रही है आए दिन लोग बाग बिग बॉस को ट्विटर पर भी ट्वीट करते रहते हैं और साथ में ही बिग बॉस के कंटेस्टेंट स्वीट ट्विटर पर ट्रेंड भी करते हैं बिग बॉस के विनर को लेकर अक्सर रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य में कॉन्पिटिशन बताया जाता है लेकिन लोगों का कहना है कि बिग बॉस का विनर कोई नहीं बता सकता यह सिर्फ और सिर्फ लोगों के वोटों पर आधारित है. हम तो यही उम्मीद करते हैं विजेता सिर्फ वही बनना चाहिए जिसने पूरे शोक को जिया है और पूरे शो को इंटरेस्टिंग बनाया है पूरी शिद्दत से गेम खेला है और पूरी शिद्दत से हर एक रोल निभाया है और हम सबको इंटरटेन किया हो.
घर के सभी सदस्यों का स्पेशल परफॉर्मंस भी तैयार हो चुका है इस बार देखा जाएगा राहुल और अली की दोस्ती वाली केमिस्ट्री जय वीरू की जोड़ी रुबीना राहुल का टशन वाली दुश्मनी बिग बॉस 14 की आखिरी टशन वाली दुश्मनी और हमारी क्यूट निक्की तंबोली नौटंकी वाला डांस और राखी सावंत का झक्कास और इंटरटेनमेंट से भरा डांस. हर साल की तरह इस बार भी रोमांटिक और प्यार वाली कैमिस्ट्री देखने के लिए जैस्मिन भसीन और अली गोनी की परफॉरमेंस को भी तैयार किया गया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कौन बनता है बिग बॉस 14 का विनर और करता है अपने नाम उसकी ट्रॉफी का खिताब.