बंगाल इस बार कई मामलों में खास है एक तरफ बीजेपी एक तरफ टीएमसी एक तरफ ओवैसी सरकार लेकिन ममता ने कह दिया है बंगाल में बंगाली ही राज करेंगे. दीदी कि सरकार उन से कोई नहीं छीन सकता.

बंगाल चुनाव को 8 चरणों में किया जाएगा जिसके नतीजे 2 मई को आएगा .27 मार्च को होगा पहला चरण’ 1 अप्रैल को होगा दूसरा चरण’ 6 अप्रैल को होगा तीसरा चरण’ 10 अप्रैल को होगा चौथा चरण’ 22 अप्रैल को होगा छठा चरण’ 26 अप्रैल को होगा सातवां चरण’ 29 अप्रैल को होगा आठवां चरण’ और 2 मई को आएंगे विधानसभा चुनाव के नतीजे.
चुनावों के चलते ममता बनर्जी ने उठाया आठ चरणों पर सवाल बीजेपी के कहने पर एक ही जिले में 3 दिन वोटिंग क्यों ममता बनर्जी का मानना है कि एक ही जिले में 3 दिन तक वोटिंग क्यों आखिर इससे क्या होगा बीजेपी पार्टी को फायदा. ममता बनर्जी को नहीं है मोदी सरकार पर भरोसा. वैसे तो दोनों पार्टियों में खूब मतभेद चल रहा है 2 मई को ही इसका नतीजा आएगा और पता चलेगा कि आखिर किस को मिलती है पश्चिम बंगाल की सियासत.

कोलकाता और पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा मुस्लिम वोटों को लेकर सरकार परेशान है आखिर किस पार्टी के समर्थन में रहेंगे मुस्लिम वोट ज्यादातर मुस्लिम वोटों का समर्थन दीदी के साथ ही है. सरकार को चिंता यही है कि इस बार किस के समर्थन में रहेगा मुसलमान और किसको मिलेगा उनका सपोर्ट. मुसलमानों का कहना है कि बीजेपी जो वादे करते हैं उन वादों को नहीं निभाते हैं इसीलिए सभी मुसलमान टीएमसी और ओवैसी सरकार के साथ हैं 27 मार्च को शुरू होगा पहला चरण मीडिया की खास बातचीत से पता चला कि बंगाल के सभी लोग बीजेपी के समर्थन में नहीं है.
बंगाल एक ऐसी कम्युनिटी है कि यहां पर हर एक धर्म के लोग मिल जुल कर रहते हैं लोगों का यह भी मानना है कि चुनावों के चलते उनको बांटा जा रहा है. युवा मुस्लिम मतदाताओं का रुख क्या होगा यह देखना अब बहुत ही दिलचस्प होगा क्या वह ऐसी सरकार के तरफ जाएंगे या फिर वह टीएमसी के साथ हैं. पश्चिम बंगाल में 27% वोट मुसलमान के है 125 सीटों पर प्रभाव डालते है. आपको बता दें बंगाल में बहुत से जिले ऐसे हैं जिसमें हिंदू से ज्यादा मुसलमान है इसीलिए मुस्लिम वोट और उनका मतदान बहुत ही महत्वपूर्ण है. बंगाल के 4 जिलों में हिंदू से ज्यादा मुसलमान की आबादी है.
दोनों ही पार्टियों में बहुत तो मुठभेड़ चल रही है बीजेपी और टीएमसी बंगाल चुनाव के चलते सियासी मुद्दा बहुत गर्म है और हर कोई पूरे जोश और पूरे जज्बे के साथ अपनी अपनी पार्टी के समर्थन में है. साथ ही वह अपनी पार्टी के लिए बहुत कुछ ऐलान कर रहे हैं पर देखना दिलचस्प जब रहेगा जब 2 मई को खुलेगा रिजल्ट और किसके हाथ आएगी पश्चिम बंगाल.