
यूपी के ज़िला बिजनौर के किरतपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत इस्लामपुर शाहली उर्फ मुस्सेपुर में राशन की दुकान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत नि:शुल्क अन्न वितरण 5 अगस्त को दिवस के रूप में मनाया गया सबको राशन सबको पोषण वितरित किया गया किरतपुर मुस्सेपुर में 05. 08.2021 को राशन की दुकान पर माननीय प्रधानमंत्री द्वारा निर्देशित किया गया समस्त राशन की दुकानों पर राशन वितरण महोत्सव बनाने के लिए पहुंचे किरतपुर क्षेत्र से भाजपा नेता अमित कुमार राजपूत व लेखपाल अजय कुमार 5 अगस्त प्रधानमंत्री नि:शुल्क अन्न योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत इस्लामपुर शाहली उर्फ मुस्सेपुर में राशन डीलरसईदा ने सबको राशन सबको पोषण के अंतर्गत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत अन्न बैग बांटे गए इस योजना के अंतर्गत पूरे प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को राशन मुफ़्त मिल रहा है

इसी क्रम में ग्राम के अंत्योदय योजना के अंतर्गत कार्ड धारकों को राशन वितरण किया गया, पुर्व प्रधान असलम ने बताया कि प्रधानमंत्री की गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत अन्न महोत्सव मनाया जा रहा है जिसमें सभी गरीब व्यक्तियों को मुफ़्त राशन मिलेगा अब कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा, इस अवसर पर ग्राम प्रधान मुशर्रफ खां , लेखपाल अजय कुमार, समाजसेवी मुस्लिम राजपूत वैलफेयर एसोसिएशन के मण्डल प्रभारी संयोजक मुरादाबाद शिराज अहमद राजपूत , भाजपा नेता नजाकत चौधरी भारतीय जनता पार्टी अमित कुमार राजपूत टोडरपुर, गुड्डू मौ फिरासत , पुर्व बिडीसी भूरा प्रधान प्रिंसिपल प्राथमिक विद्यालय जुबैर आलम बज़्मी, काफी संख्या में ग्रामीण व आला अधिकारी मोजूद मौजूद रहें।
