प्रधानमंत्री योजना:—–कोरोना महामारी के चलते देश में हर तरफ संकट ही संकट छाया हुआ है कोरोना वायरस की यह दूसरी लहर रुकने का नाम नहीं ले रही जिस वजह से हर दिन देश में दो लाख से भी ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने अगले 2 महीने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रति व्यक्ति 5 किलो मुफ्त अनाज देने का बड़ा ऐलान करा है.
गरीबों को यह अनाज मुफ्त में मई और जून के महीने में दिया जाएगा. केंद्र सरकार बताया कि उनके इस फैसले से 80 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा. आपको बता दे पिछले साल भी लॉकडाउन के समय पर इस तरह ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लोगों को अनाज दिया गया था.

शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे लिए ये बहुत महत्वपूर्ण रखता है कि इस संकट में गरीबों को पोषण युक्त अनाज मिले, हमारा देश इस वक्त कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है. केंद्र सरकार की इस योजना पर 26 हजार करोड़ रुपया खर्च करे जाएंगे ताकि हमारे देश के गरीबों का इस योजना से भला हो सके. इसके अलावा शुक्रवार को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने राज्यों को पूरे सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि हम अगर एक राष्ट्र के रूप में काम करेंगे तो संसाधनों का कोई अभाव नहीं होगा.

कोरोना वायरस की ताजा लहर में सबसे अधिक प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ महामारी की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में कोरोना संक्रमण की पहली लहर के दौरान संयुक्त प्रयासों और संयुक्त रणनीति से सफलता हासिल करी थी और इसी सिद्धांत पर हम ऐसे ही काम करते रहेंगे तो कोरोना की ताजा लहर पर भी मुकाबला जीत सकते हैं.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक मोदी ने बैठक के बाद कहा कि कई राज्यों के साथ इस बार कोरोना वायरस महामारी टीयर-2 और टीयर-3 शहरों को प्रभावित कर रहा है. प्रधानमंत्री ने इस महामारी से लड़ाई के लिए साथ मिलकर काम करने और सामूहिक शक्ति से मुकाबला करने का आह्वान करा है.

बयान में बताया गया कि इस लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों को पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है और उन्होंने बताया कि सभी राज्यों से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय संपर्क बनाए रखे हुए हैं और वस्तुस्थिति की लगातार निगरानी कर रहा है. इसके अलावा समय-समय पर वे आवश्यक सलाह भी दे रहे हैं.
आपको बता दें शुक्रवार के दिन देश में एक दिन में रिकॉर्ड 3,32,730 नये मामले सामने आए है और इसके साथ ही अब देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,62,63,695 के पार पहुंच गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार तक के आंकड़ों के मुताबिक 24 लाख से भी ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 2,263 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 1,86,920 हो गई है. देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 75.01 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, राजस्थान और गुजरात से हैं.