प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 March 2021 को कोरोना वायरस का टीका लगवाया था. 1 मार्च से कोरोना वायरस के वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो गया है इस दूसरे चरण में देशभर में उन लोगों को वैक्सिंग लगाई जाएगी जिनकी उम्र 60 वर्ष से ज्यादा हो या फिर ऐसे लोग जिनकी उम्र 45 वर्ष से ज्यादा हो और वे पहले से ही गंभीर बीमारी से गुजर रहे हो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीका लगनेे के बाद वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू कर दिया गया है देशभर में कोरोना की वैक्सीन उन लोगों को लगाई जा रही है जो 60 वर्ष की उम्र के हैं. इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी की माताश्री को भी आज कोरोना का टीका लगाया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माता श्री हीराबेन मोदी को कोरोना वायरस के वैक्सीन का टीका लगा दिया गया है गुरुवार को नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर ट्वीट करके खुद इस बात की जानकारी दी है. इसके साथ ही उन्होंने भारत के देशवासियों को भी एक आशा की किरण जगाते हुए कहा कि मैं अपने देशवासियों कोरोना की वैक्सीन लगवाने की अपील करता हूं. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए बताया कि ‘मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रहा है
कि मेरी मां को आज कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगा दिया गया है मैं अपने देशवासियों से विनती करता हूं कि देश में जिन लोगों को वैक्सीन की अनुमति मिल गई है वह लोग वैक्सीन लगवाने में जरा भी ना डरे और तुरंत वैक्सीन लगवा कर दूसरे लोगों को भी प्रोत्साहित करें.

आपको बता दें भारत में कोरोना वायरस के टीकाकरण के शुरुआत की अनुमति 16 जनवरी 2021 को मिल गई थी. 16 जनवरी से भारत में टीकाकरण शुरू कर दिया गया था टीकाकरण के अनुमति तीन चरण में दी गई थी. पहले चरण में सभी हेल्थ वर्कर्स को कहोना का टीका लगाया गया था और अब टीकाकरण का दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू कर दिया गया है.
दूसरे चरण में 60 वर्ष से ऊपर की आयु या 45 वर्ष से ऊपर की आयु वाले को-मॉर्बिड लोगों को टिका लगाने की अनुमति मिली है लेकिन जिनकी उम्र 45 वर्ष से कम है उनको अभी कोरोना का टीका लगाने की अनुमति नहीं दी गई. देशभर में कोरोना टीकाकरण का काम काफी तेजी से चल रहा है देश में अब तक 2 करोड़ 56लाख 85 हजार 11 लोगों कोरोना का टीका लगा दिया गया है.
