
बिजनौर शेरकोट।कोरोना महामारी के दौरान आक्सीजन की किल्लत भी आम नागरिक के लिए कम मुसीबत लेकर नहीं आई। इसी बीच सभी दुनिया भर के लोगो ने अपने अपनो को खोया है उसी दर्द के बीच जिला बिजनौर के लोगों को इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए समाजसेवी व पूर्व विधायक मोहम्मद गाज़ी शेरकोट आक्सीजन मैन बनकर आगे आए। वे पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों को मुफ्त आक्सीजन उपलब्ध कराने में लगे हैं।
निवासी शेरकोट से मोहम्मद गाज़ी ने कोरोना संक्रमित मरीजों को आक्सीजन नहीं मिलने पर उनके तीमारदारों की मदद करने का कार्य शुरू किया। उन्होंने अपनी टीम के साथ मुफ्त आक्सीजन उपलब्ध कराने का कार्य शुरू कर दिया। उन्होंने कोरोना के मरीजों के लिए समाजसेवी मोनिस के सहयोग से जो उनके प्रीतिनिधि भी है वो मरीजों को ऑक्सीजन देने का काम शुरू किया,उन्होंने बताया खाली स्लेंडर लाने वालो को रिफिल कराई जाती है जिसका गाज़ी शेरकोट टीम कोई शुल्क नहीं लेती। जिन मरीजों पर स्लेंडर नही है उनको हमारी टीम अपना स्लेंडर देती है। ये काम पिछले दिनों से चल रहा है।उन्होंने बताया कि वे अब तक कोरोना के मरीजों को काफी अनगिनत आक्सीजन सिलेंडर, फ्लो मीटर मुहैया करा रहे है उनका कहना है कि किसी को किसी भी समान की जरूरत होगी तो गाज़ी शेरकोट टीम मदद के लिए साथ खड़ी होंगी।
जिला बिजनौर में अधिकांश लोगों को समय पर ऑक्सीजन न मिलने से अपनो को खो रहे थे तभी इसी बीच मसीहा के रूप में उभर कर आई गाज़ी शेरकोट टीम ने जिले में मदद करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करती नजर आ रही है।जिले बिजनौर और उत्तराखंड तक मदद भेजी जा रही है और इसी बीच पूर्व विधायक मोहम्मद गाज़ी के लिए दुआ हो रही है और उनकी गाज़ी शेरकोट टीम को जिले में दुआ देने से कोई पीछे नही हट रहा है ऐसे नेक काम को जिले के लोगो ने साथ मिलकर THANKS GAAZI SHERKOT TEAM कहा, सभी ने मिलकर आज बढ़ापुर में उनके लिए दुआ की है ऐसे वीर योद्धा को खुदा और हिम्मत से नवाजे।
हम आपको कुछ घरेलू उपाय के बारे में बताते है जिससे कुछ वक्त के लिए आप मरीज को लेवल लाने में सफल हो सकते है पर आपको उसके बाद तुरंत डॉक्टर की देखरेख में मरीज का उपचार कराने के लिए डॉक्टर से सलाह व संपर्क करे।
डॉक्टर कफील गोरखपुर के अनुसार
अगर मरीज में गंभीर लक्षण दिख रहे हैं और अस्पताल में ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है तब तो अस्पताल जाना चाहिए. लेकिन अगर ऑक्सीजन की सुविधा उपबल्ध न हो तो घर में सबसे पहले प्रोन ब्रीदिंग (Prone breathing) करें. इसमें पेट के बल लेट जाएं और एक तकिया सिर के नीचे, एक तकिया छाती के नीचे और एक तकिया घुटने के नीचे लगा लें. अगर 30 मिनट तक इसी पोजिशन में लेटकर स्लो और डीप ब्रीदिंग करें तो ऑक्सीजन सैचुरेशन सामान्य हो सकता है. इसके अलावा ब्रीदिंग एक्सरसाइज (Breathing exercise) करें. इसमें गहरी सांस लेनी है और छोड़नी है. ऐसा करने से 4-5 प्रतिशत तक ऑक्सीजन लेवल बढ़ जाता है।