पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के चुनाव के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की कथित गोलीबारी से चार लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यह घटना कूचबिहार जिला मे स्थित सिताल्कुची विधानसभान्तर्गत माथाभंगा ब्लॉक के जोरपाटकी इलाके में हुई है. वही इस घटना की जानकारी देते हुए टीएमसी नेता डोला सेना ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने दो जगह फायरिंग करी है. पहले कूचबिहार में माथाभंगा के ब्लॉक-1 में फायरिंग हुई जहां पर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और 3 अन्य व्यक्ति घायल हो गए फिर इसके बाद सितलकुची ब्लॉक में तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया है.

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने इस घटना के बाद कर आयोग पर निशाना साधंते हुए कार्रवाई की मांग करी है. उन्होंने कहा कि CAPF ने कूचबिहार में गोलाबारी करी है जिसके चलते 4 लोगों की मौत हो गई है आप की निगरानी में क्या इसी तरह से चुनाव आयोग होता है? ऐसा आरोप लगाया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने सीआईएसफ के जवानों की ‘राइफलें छीनने की कोशिश करी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया घटना सीतलकूची में मतदान के समय हुई.
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार एक गांव में अपने ऊपर हमला किए जाने के बाद सीआईएसएफ जवानों की गोलीबारी की वजह से चार लोग मारे गए है. हां पर मतदान के चलते झड़प हुई और स्थानीय लोगों ने जवानों को खेलना शुरू कर दिया यहां तक उनके राइफल छीनने की भी कोशिश कर रहे थे जिसके चलते जवानों ने गोलीबारी कर दी. टीएमसी ने दावा करा है कि मारे गए 4 लोगों के समर्थन में थे

इस घटना के बाद अधिकारियों से जब यह पूछा गया कि क्या सीआईएसएफ के जवानों पर कार्रवाई करी जाएगी तो इस पर उन्होंने कहा कि इसका फैसला निर्वाचन आयोग करेगा. हमारी रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने अपनी रक्षा के लिए गोलियां चलाई है. एक सूत्र ने बताया कि सीतलकूची के माथाभंगा इलाके में मतदान के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और टीएमसी के बीच झड़प शुरू हो गई. उनमें से कुछ लोगो ने एक मतदान केंद्र के बाहर सीआईएसएफ जवानों का घेराव करा और उनकी राइफलें छीनने की कोशिश कर रहे थे जिसके बाद यह पूरी घटना हुई. निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने घटना पर जिले के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है.
2 thoughts on “पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान सुरक्षाबलों की फायरिंग से हुई 4 लोगों की मौत”