नजीबाबाद : गीत ग़ज़ल संगम एकेडमी के तत्वाधान में नजीबाबाद के पत्रकार.शायर डॉक्ट आफताब नोमानी की अदबी खिदमात के सम्मान में आयोजित जश्ने आफताब मुशायरे में डॉक्टर आफताब नोमानी को समाजसेवी व मुशायरा अध्यक्ष हाजी नौशाद अख्तर सेफी व शायरों ने शाल ओढ़ा कर प्रतिक चिंह देकर सम्मानित किया!

आजाद पब्लिक स्कूल हवेली तला में आयोजित जश्ने आफताब मुशायरे को संबोधित करते हुए हाजी नौशाद अख्तर ने कहा जी आज जिस शख्सियत को सम्मानित क्या जा रहा है वह उर्दू अदब की खिदमत कर रहे हैं डॉक्टर आफताब नवानी शायर होने के साथ-साथ एक पत्रकार भी हैं! उन्होंने कहा मुशायरों से जहां उर्दू अदब जिंदा होता है वही आपसी भाईचारे का पैगाम भी शायरों के द्वारा दिया जाता है !उन्होंने आपसी भाईचारे के साथ रहने का आह्वान भी किया!

मुख्य अतिथि सपा नेता फरहान खान ने कहा कि मुशायरो से उर्दू अदब जिंदा होता है इसलिए मुशायरो का आयोजन जरूरी है!
कारी शाकिर रिजवी की निजामत में आयोजित मुशायरे में महेंद्र अश्क.शनावर किरतपुर.शाद फरीदी. कारी शोएब .अख्तर मुल्तानी.आफताब नोमानी. सैयद अहमद.उबैद अहमद.हाफिज शादाब शाहिदअंजुमी आदि ने अपना कलाम पेश कर खूब वाहवाही लूटी मुशायरे के संयोजक डा.इलियास अंसारी कारी शाकिर रिजवी.हाजी शमशुल इस्लाम हाफिज शादाब ने सभी का आभार व्यक्त किया!
1 thought on “पत्रकार शायर डॉक्टर आफताब नोमानी की अदबी खिदमात के सम्मान मे जश्ने आफताब मुशायरे का आयोजन”