नगीना निजी स्कूलों की मनमानी
नगीना में अभिभावक वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले अभिभावकों ने उप जिलाधिकारी नगीना के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार हामिद हुसैन को सौंपा ज्ञापन में कहा गया है कि निजी स्कूल जबरन एकमुश्त फीस वसूलने के लिए लगातार विद्यार्थियों व अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं

फीस जमा न करने की की स्थिति में परीक्षा से वंचित करने की धमकी दे रहे हैं शहर नगीना के कुछ स्कूलों के प्रबंधन के प्रधानाचार्य को फीस जमा न करने की स्थिति में विद्यार्थियों का स्कूल से नाम काटने तक की धमकी दे रहे हैं

अपने बच्चों के भविष्य की खातिर अभिभावक महाजनों से ब्याज पर धन उधार लेकर स्कूल की फीस जमा करने को विवश है जिस कारण उन अभिभावकों को दैनिक जीवन यापन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

उत्तर प्रदेश के निजी स्कूलों के लिए भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फीस के बारे में कहा गया है कि कोई भी स्कूल बच्चे की ऑनलाइन पढ़ाई बंद नहीं कर सकता है ना ही किसी बच्चे का स्कूल से नाम काटा जा सकता है किसी भी बच्चे का किसी भी प्रकार से नुकसान अथवा बच्चे के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता लेकिन उसके बाद भी कुछ निजी स्कूल मनमानी पर उतारू है।