आराध्या बच्चन बचपन से ही अपनी मम्मी ऐश्वर्या राय बच्चन के परछाई मानी जाती है वैसे तो उनकी मम्मी ऐश्वर्या राय बच्चन का खूबसूरती में कोई कहना नहीं है उनकी मम्मी अपने टाइम के और बहुत ही खूबसूरत एक्टर रह चुकी हैं. आज भी उनकी खूबसूरती बरकरार है ऐसे में उनकी बेटी की ऊपर भी मीडिया की नजरें अक्सर बनी रहती हैं और हाल ही में आई उनकी वीडियो देसी गर्ल का डांस अपनी मम्मी के साथ करते हुए लोग का यही मानना है कि बड़े होकर आराध्या अपनी मम्मी का नाम और उनके टैलेंट को आगे बढ़ाएगी.
अब देखना दिलचस्प रहेगा कि बच्चन फैमिली की छोटी बेटी आराध्या बड़े होकर क्या बनती है एक्ट्रेस या कुछ और वैसे तो पूरा बच्चन परिवार फिल्म इंडस्ट्री से बिलॉन्ग करता है. अमिताभ बच्चन के ग्रैंडचिल्ड्रन होने के नाते आराध्या के लिए रिस्पांसिबिलिटी और बढ़ जाती है. दादा अमिताभ बच्चन अपने जमाने के टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं उनका काम तो आज भी बरकरार है ऐसे में ही उनकी दादी जया बच्चन भी अपने टाइम के बहुत ही फेमस और दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती थी. पापा अभिषेक ने भी काफी मूवीस में अपना अच्छा खासा नाम कमाया है मम्मी की खूबसूरती के तो कहने ही नहीं है!

बच्चन परिवार की ग्रैंडचिल्ड्रन आराध्या की एक वीडियो हो रही है बहुत ही वायरल उस वीडियो में वह अपनी मम्मी ऐश्वर्या के साथ पापा अभिषेक बच्चन के फिल्म दोस्ताना के गाने देसी गर्ल पर डांस करती नजर आ रही हैं. उनका साथ उनकी मम्मी भी दे रही हैं आराध्या और अभिषेक स्टेज पर बाकी लोगों के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. जैसे ही फिल्म दोस्ताना का गाना देसी गर्ल बजता है आराध्या स्टेज पर पहुंचकर डांस करने लगती हैं साथ ही उन्होंने अपनी मम्मी ऐश्वर्या को भी डांस करा.
यही देखकर पापा अभिषेक भी काफी खुश हुए अपने ही मूवी के गाने पर अपनी बेटी को डांस करते देख पापा की खुशी देखने लायक थी. साथ ही उनकी बीवी और उनका परिवार ऐसे हंसते मुस्कुराते रहे यही हम आशा करते हैं!


इतनी कम उम्र में आराध्या बच्चन की फैन फॉलोइंग के भी क्या कहने इतनी तमीज से ही उनको मीडिया में पोज देते देखा जाता है साथ ही उनकी एक अपनी ही फैन फॉलोइंग बनती जा रही है. हम और आप सब बस यही उम्मीद कर सकते हैं कि आराध्या बड़े होकर अपनी मम्मी की खूबसूरती से भी दो कदम आगे निकले और ऐसी ही अपने बच्चन परिवार का नाम रोशन करती रहे .