जानलेवा गर्मी——-भारत में एक ओर जहां दिन पर दिन कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ इस साल की गर्मी भी लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है. वैज्ञानिकों के मुताबिक इस साल की गर्मी काफी भयानक पड़ेगी और दक्षिण एशिया के देशों में जानलेवा लू का भी खतरा है. अमेरिका स्थित ओक रिज नेशनल लेबोरेटरी (Oak Ridge National Laboratory) सहित अलग-अलग संस्थानों के वैज्ञानिकों ने शोध में ये दावा करा है
कि भीषण गर्मी के कारण इस साल भारत में खाद्यान्न उत्पादन करने वाले बड़े क्षेत्रों पर भी असर पढ़ता हुआ दिखाई देगा. लोगों को तेज गर्मी के कारण अपना काम करने में भी काफी दिक्कत पड़ेगी और इतना ही नहीं इस बार की तेज गर्मी में काम करना लोगों के लिए असुरक्षित साबित होगा.

शोधकर्ताओं के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस साल भारत में जिन जगहों पर गर्मी के कारण काम करने में दिक्कत आएगी उनमें उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल है. इसके अलावा इन जगहों के साथ तटीय इलाकों में कोलकाता, मुंबई और हैदराबाद जैसे शहरी इलाके भी शामिल हैं, जहां पर इस साल लोगों को गर्मी के कारण काम करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. जर्नल जियोफिजिक्स रिसर्च लेटर में प्रकाशित शोध के मुताबिक कहा जा रहा है कि इसका सामना करने वाली आबादी में मौजूदा समय के मुकाबले दो डिग्री तापमान बढ़ने से तीन गुना तक वृद्धि हो जाएगी.

इस शोध में दावा करा गया है कि हर साल गर्मी के कारण दक्षिण एशिया के देशों पर संकट गहराता जा रहा है ऐसे में अगर इस खतरे से लोगों को बचना है तो तापमान वृद्धि में नियंत्रण करने की कोशिशों पर जोर देना पड़ेगा. जब तक तापमान को नियंत्रण नहीं करा जाएगा अब तक इस तरह के खतरे लोगों के सर पर मंडराते रहेंगे. ऐसे हालात को देखते हुए इस दिशा में दक्षिण एशिया के देशों को आज ही काम करने की जरूरत है

अगर इस काम में देरी करी जाएगी तो यह लोगों के लिए खतरा साबित हो सकती है. वैज्ञानिक शोध के मुताबिक इस बार जिस तरह का तापमान देखने के लिए मिल रहा है उसके मुताबिक तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि भी इन इलाको में काफी गंभीर असर डालेगी इसलिए मौजूदा ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को तेजी से कम करने की जरूरत है.
2 thoughts on “देश में पड़ेगी इस साल जानलेवा गर्मी, वैज्ञानिकों ने शोध में जताए डराने वाले अंदेशे”