भारत सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से करोना वायरस की वैक्सीन सोमवार को 1.1 करोड़ खरीदने का ऑर्डर दे दिया है आपका बता दे सरकार सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के वैक्सीन ₹200 में उपलब्ध करवाएगी!

serum Institute of India ने करोना वायरस की वैक्सीन तैयार कर ली है और अब सरकार ने 1.1 करोड़ वैक्सीन को खरीदने का ऑर्डर दे दिया है! इस वैक्सीन की मात्र ₹200 की कीमत होगी जिस पर ₹10 जीएसटी लगा कर ₹210 की मिलेगी! सोमवार की शाम को टीका भेजने की शुरुआत कर दी गई है! भारत में 16 जनवरी को टीकाकरण शुरू होने जा रहा है और इसके लिए इस वैक्सीन को सही समय पर वैक्सीनेशन सेंटर्स पर पहुंचाया जाए इसके लिए भी भारत सरकार ने कुछ इंतजाम करें है!

कूल-एक्स कोल्ड चेन लिमिटेड को सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन की जिम्मेदारी दी गई है और अब कूल-एक्स कोल्ड चेन लिमिटेड ने सीरम इंस्टीट्यूट सिरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन को भारत के अन्य स्थानों पर पहुंचाने की तैयारी में लग गई है! कूल-एक्स कोल्ड चेन लिमिटेड के डायरेक्टर राहुल ने एएनआई से बताया कि बताया हम इसकी तैयारी में 1 महीने पहले से ही लग गए थे और हमारी तैयारी पूरी हो चुकी है इसको सही समय पर सही स्थान पर पहुंचाने के लिए! हमारे पास वैक्सीन भेजने की व्यवस्था में 300-350 गाड़ियां हैं और इसके बैकअप में 500-600 गाड़ियां हैं जैसे ही हमे आर्डर मिलेगा हम वैक्सीन की लैंडिंग 3-4 घंटे में सही स्थान पर करवा सकते हैं!
