अभी तक दुनिया में करोना वायरस का खात्मा नहीं हुआ है और अब एक और जानलेवा महामारी आ गई है इस महामारी का नाम Disease x है वैज्ञानिकों ने यह आगाह करी है कि यह महामारी तेजी से फैल सकती है वैज्ञानिकों ने कहा Disease x दुनिया भर में तेजी से फैल रही है यह महामारी इबोला से 50 फीज़दी से भी ज्यादा जानलेवा हो सकती है.

इबोला वायरस की खोज करने वाले डॉक्टर ने यह चेतावनी दी है कि Disease x नाम की महामारी तेजी से फैल रही है जोकि करोना वायरस की तरह ही है और इबोला की तरह ही घातक साबित हो गई है! 1976 में इबोला वायरस की खोज में सहायता करने वाले प्रोफेसर जीन ने की दुनिया में जानलेवा वायरस पैदा होने का खतरा पैदा हो गया है.

प्रोफेसर जीन ने अमेरिका के चैनल CNN पे कहा था दुनिया में कुछ ऐसे जानलेवा वायरस आएंगे जो कि करोना वायरस से भी ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं और यह वायरस ज्यादा तबाही मचाने वाले होंगे! इसी बीच कांगो में एक महिला को खून के साथ-साथ Hemorrhagic (बुखार) के लक्षण दिखे डॉक्टर को शक हुआ इस मरीज को इबोला हो सकता है तो उन्होंने उसकी जांच करवाई लेकिन जांच में उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई! डॉक्टर ने बताया कि यह Disease x की पहली मरीज हो सकती है जो कि करोना वायरस से भी ज्यादा महामारी फैला सकती है वैज्ञानिकों ने बताया कि यह बीमारी अभी सिर्फ परिकल्पना है लेकिन अगर यह दुनिया में फैल गई तो यह इबोला से भी कहीं ज्यादा लोगों की जान ले सकती है! इबोला एक ऐसी बीमारी है जिसमें लोगों के खून निकलता है और उनकी मौत हो जाती है.
