दिसंबर तक 215 करोड़ नहीं केवल 135 करोड़ वैक्सीन डोज ही उपलब्ध हो पाएंगे।
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लोकसभा में पूछे गए सवालों का सरकार ने लिखित जवाब दिया है। इससे वैक्सीन की कमी का खुलासा भी हुआ है, क्योंकि सरकार ने अपने जवाब में कहा है कि अगस्त से दिसंबर तक वैक्सीन के 135 करोड़ डोज ही उपलब्ध हो पाएंगे। बता दें इससे पहले मई में कहा गया था कि अगस्त से दिसंबर के बीच 215 करोड़ डोज उपलब्ध हो जाएंगे।
लोकसभा में सरकार का कबूलनामा सरकार ने ये भी कहा हैै


उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने कहा है कि वैक्सीन है ही नहीं, केंद्र सरकार को इसके बारे में सोचना पड़ेगा कि वैक्सीन की उपलब्धता कैसे बढ़ाई जाए।

देश में अब तक 42 करोड़ से ज्यादा डोज लगे
भारत में वैक्सीनेशन का आंकड़ा शुक्रवार को 42 करोड़ के पार पहुंच गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक कुल 42.34 करोड़ डोज लगाए गए हैं। पिछले 24 घंटों में 54.76 लाख लोगों को टीके लगाए गए हैं। देश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू हुआ था।