दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने अगले 2 वर्षों के लिए से राज्य में चुनाव लड़ने का फैसला लिया है!

भारत देश की राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि -उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और गुजरात इन 6 राज्यों में आम आदमी पार्टी अगले 2 वर्षों के लिए चुनाव लड़ने जा रही है! इस बात का ऐलान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय परिषद की बैठक में करा! राष्ट्रीय परिषद की बैठक में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारत देश के प्रत्येक गांव में आम आदमी पार्टी के कामों को देखकर काफी चर्चा होती आ रही है और आप लोग चाहते हैं कि हम उनके पास भी पहुंचे! केजरीवाल ने बताया कि हमें लोगों तक पहुंचने के लिए एक संगठन बनाने की जरूरत है उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें लोगों तक पहुंचना होगा और सब को एक साथ जोड़ना पड़ेगा!

अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगले 2 सालों में 6 राज्यों के होने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी हिस्सा लेने के लिए पूरी तरीके से तैयार है उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास हर एक राज्य की जनता आती है और वे यह चाहते हैं कि हम उनके राज्यों में भी पहुंचे! अरविंद केजरीवाल ने इसके साथ ही यह भी कहा कि हमें पिछले 5 साल के आने को हमने इतना सिखा दिया है कि अगर हम 5 साल में दिल्ली को पूरी तरीके से बदल सकते हैं तो अन्य पार्टियां भी बीते हुए 70 सालों में बड़ा बदलाव ला सकती थी लेकिन इन पार्टियों ने ऐसा कुछ नहीं करा और जानबूझकर हमारे देश भारत को पीछे रखा!
