गणतंत्र दिवस के दिन 12:00 बजे से किसानों के ट्रैक्टर रैली निकलनी शुरू हो गई थी लेकिन ट्रैक्टर रैली के दौरान पुलिस और किसानों के बीच हिंसा हो गए. दिल्ली पुलिस ने किसानों को ऊपर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज शुरू कर दिया और अब खबर आ रही है कि सरकार ने रात 12:00 बजे तक दिल्ली के कई इलाकों में इंटरनेट की सुविधाएं बंद कर दी!

26 जनवरी को हमारा पूरा देश हर साल गणतंत्र दिवस की खुशियां मनाता है लेकिन इस साल कुछ अलग ही हुआ है! आज के सोने के गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली निकाली गई लेकिन गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के दिन किसानों का ट्रैक्टर मार्च अपना रूट ही भूल गया. ट्रैक्टर मार्च के दौरान पुलिसकर्मियों और किसानों के बीच काफी हिंसा हो गई आईटीओ (ITO) और टिकरी बॉर्डर पर किसान बेकाबू हो गए! दिल्ली पुलिस के लिए किसानों के ऊपर काबू पाना मुश्किल होता जिस वजह से पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए मजबूरन लाठीचार्ज करना पड़ा और इसके साथ ही पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े! यहां तक कि हालात इतने बिगड़ गए थे कि किसान लाल किले परिसर तक में घुस गए और उसकी प्राचीर पर तिरंगा उतारकर निशान साहिब लगा दिया!

किसानों के ट्रैक्टर मार्च में हिंसा के बाद दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई है बताया जा रहा है कि इंटरनेट के सेवाएं आज रात 12:00 बजे तक के लिए बंद रहेगी! लोगों को दिल्ली के नार्थ जिले की तरफ इंटरनेट सेवाओं को बंद रखने के लिए अपने मोबाइल पर s.m.s. मिले हैं इसके साथ ही अक्षरधाम में भी लोगों को इंटरनेट की समस्याएं आ रही है और दिल्ली के मयूर विहार, पांडव नगर में भी इंटरनेट बंद कर दिए जाने की खबर आ रही है गाजियाबाद और नोएडा के कुछ इलाकों में भी लोगों को इंटरनेट बंद होने के s.m.s. मिले हैं! गृह मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक बयान में बताया गया कि लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने के लिए दिल्ली के कई इलाकों में अगले आदेश तक इंटरनेट की सेवाओं को बंद करा जा रहा है!
