तेंदुआ का शिकार:——–मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित नयापुरा के जंगलों में तेंदुए का शिकार करने के आरोप में स्थानीय पुलिस द्वारा चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. रविवार को प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) आलोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष 9-10 जुलाई 2020 को सीटी स्कैन रिपोर्ट के मुताबिक घायल हुए तेंदुए के सिर में गन शॉट के लोहे के 46 छर्रे मिलने से शिकार की पुष्टि हुई जिसके बाद 16 दिसंबर 2020 को इस सिलसिले में शिकायत दर्जज करवाई गई थी.

आलोक कुमार ने बताया कि तेंदुए के शिकार में इस्तेमाल करे गए हथियार दो बंदूक, तीन तलवार, पांच कारतूस और खोखे आरोपियों के पास से बरामद करे गए हैं और इसके साथ ही इन आरोपियों के पास से जंगली सुअर के छह जबड़े, जंगली जानवर के खून से सने कपड़े, एक दुर्लभ प्रजाति का कछुआ, दो नग, एक फालिया, बंदूक के लोहे के छर्रे, दो बड़े चाकू आदि बरामद करे गए हैं.

आलोक कुमार ने आरोपियों से पूछताछ कर बताया कि चारों आरोपियों ने स्वीकार कर लिया है कि उन्होंने पिछले काफी वर्षों से वन्य-प्राणियों का शिकार कर रहे हैं. पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की जांच करी जा रही है. आपको बता दें कि टाइगर के बाद लैपर्ड स्टेट बने मध्य प्रदेश में वन्य जीवों की जनसंख्या बढ़ने के कारण उनकी सुरक्षा बड़ी चुनौती बन गयी है. जितनी तेजी से इनकी आबादी बढ़ रहे हैं उतनी तेजी से शिकार भी हो रहे हैं. हालात यह है कि सूचना के अधिकार से मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश तेंदुए के शिकार के मामले में सबसे आगे है.
1 thought on “तेंदुआ का शिकार करने के आरोप में हुए चार लोग गिरफ्तार”