कश्मीर में ठंड की वजह से काफी बर्फबारी पड़ रही है जिससे लोगों को आम जन जीवन में काफी मुश्किलों से गुजरना पड़ रहा है बर्फ के वजह से लोग जरूरत का सामान मंगवाने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग का सहारा ले रहे हैं!

कश्मीर में काफी बर्फबारी की वजह से लोगों को जरूरत के सामान के लिए ऑनलाइन शॉपिंग का सहारा लेना पड़ रहा है घाटी में काफी पर भारी पड़ी जिस वजह से सभी रोड ब्लॉक हो गए! बर्फ के कारण रोड ब्लॉक होने की वजह से लोग अपना आम समान भी नहीं ले पा रहे थे इसलिए लोगे ने ऑनलाइन शॉपिंग का सहारा लिया! ऐसे में लोगों की मदद के लिए एक डिलीवरी ब्वॉय ने ऐसा काम करा जो आप सब लोग सोच भी नहीं सकते थे! उस डिलीवरी ब्वॉय का वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है!

लोगों का सहारा बनने के लिए 50 वर्ष के डिलीवरी ब्वॉय सिराज अली खान ने लोगों को उनका जरूरी सामान पहुंचाने के लिए एक घोड़े का सहारा लिया क्योंकि रोड बर्फ की वजह से ब्लॉक हो चुके थे! जब वह बर्फबारी की वजह से डिलीवरी नहीं कर पा रहे थे तो उन्होंने लोगों की मदद करने के लिए एक घोड़े का सहारा लिया! सहयोगी इंडिया टुडे ने बताया कि हमें लगातार ग्राहकों से कॉल आ रही थी क्योंकि कई पार्सल में चिकित्सा उपकरण, शिशु आहार और अध्ययन सामग्री थे! भारी बर्फबारी के कारण रोड ब्लॉक हो चुके थे जिस वजह से बाइक से वहां तक पहुंचना का कोई रास्ता नहीं था! सिराज ने बताया कि इसलिए मैंने अपने घोड़े के जरिए इस काम को करा और मुझे इस काम को करने में कोई दिक्कत नहीं हुई!
