Twitter: ट्विटर ने 70,000 से भी ज्यादा ट्रंप समर्थक और QAnon कॉन्सपिरेसी थियरी प्रचार कर रहे समर्थकों के अकाउंट को हमेशा के लिए बंद कर दिया है! सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म अमेरिका में हुई हिंसा के बाद काफी सावधानी बरत रहे हैं!

ट्विटर ने कड़ी कार्यवाही करते हुए सभी ट्रंप समर्थक और QAnon समर्थक के 70,000 अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दिए है और अब सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम अमेरिका सांसद ने हिंसा होने के बाद सभी प्लेटफार्म काफी सावधानी बरत रहे हैं यहां तक तो Twitter ने 70 हजार अकाउंट हमेशा के लिए बैंड कर दिए है क्योंकि यह सभी समर्थक फार राइट कॉन्सपिरेसी थियरी ग्रुप क्यूएनॉन द्वारा प्रचारित तथ्यहीन कंटेट शेयर कर रहे थे और खुद को डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक भी बता रहे थे! यह सभी इसकी मदद से कैपिटल हिल पर हुई हिंसा को सही ठहराने की कोशिश कर रहे थे इसलिए ट्विटर ने 70000 अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दिए है!

ट्विटर ने अपने बयान में कहा कि वाशिंगटन में पेश आई हिंसक घटनाओं के मद्देनज़र रखते हुए हजारों टि्वटर अकाउंट को शुक्रवार को हमेशा के लिए बंद कर रहे हैं यह सभी अकाउंट समाज को बांटने वाली सामग्री दूसरों से शेयर कर रहे थे और साथ ही QAnon से सम्बंधित कंटेट प्रचारित कर रहे थे यह बेहद नुकसानदायक साबित हो सकता है इसलिए हम इस तरह की अफवाहों और कॉन्सपिरेसी थियरीज को पहले नहीं दे सकते! आपको यह भी बता दें कि स्केटिंग की मदद से सभी डोनाल्ड ट्रंप समर्थक प्रचारित कर रहे हैं कि राष्ट्रपति डेमोक्रेट पार्टी, हॉलीवुड और कथित ‘डीप स्टेट ऐसे लोगों के साथ जंग लड़ी जा रही है जो बच्चे के साथ यौन शोषण करते आ रहे हैं और इन सभी को बचाने के लिए तो डाल्टन के खिलाफ काफी साजिश रची जा रही है जो हम होने नहीं देंगे! इसलिए ट्विटर ने इन समस्याओं को मध्य नजर रखते हुए 70,000 से भी ज्यादा अकाउंट बंद कर दिए है!