साल 2020 में करोना ना वायरस के कारण पूरे देश में सरकार द्वारा लॉकडाउन लगा दिया गया था और करो ना महामारी का असर पर्यटन क्षेत्र पर पड़ा है! करोना वायरस के कारण लोगों के काम धंधे भी बंद हो गए थे जिस वजह से इसका आंसर भारत की हर खूबसूरत इमारत पर भी पड़ा!

करोना महामारी से पहले लोग भारी संख्या में ताजमहल का दीदार करने जाते थे लेकिन अब करोना वायरस का सीधा असर पर्यटन क्षेत्र पर पड़ा है साल 2020 कारोना महामारी से भरा रहा लोग इसकी चपेट में आते रहे और काफी लोगों की मृत्यु भी होती गई! करोना वायरस की वजह से ताजमहल का दीदार करने वाले पर्यटकों की संख्या में भी भारी कमी आई है! 2019 में ताजमहल का दीदार करने वाले लोगों की संख्या की तुलना करी जाए तो 2020 में 2019 के मुताबिक भारी कमी देखी है! 2020 में ताजमहल का दीदार करने वालों की संख्या 2019 के मुकाबले 76 प्रतिशत तक गिर गई है!

आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया सुपरिटेंडेंट वसंत स्वर्णकार ने बताया कि ताजमहल देखने वालों की संख्या 2020 में 76 प्रतिशत तक गिर गई है इसके पीछे सबसे बड़ी बस एक ही वजह रही है वह वजह है करोना वायरस, करोना महामारी इसका सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है करोना वायरस की वजह से ताजमहल लंबे समय तक बंद रहा और जब ताजमहल को खोला गया तो पर्यटकों की तय सीमा भी निर्धारित की गई थी करवाना महामारी के वजह से लोगों के मन में इतना डर बैठ गया था कि लोगों ने घूमना फिरना भी बंद कर दिया था और भारत में आने वाले विदेशियों की संख्या भी बहुत कम हो गई थी इसलिए ताजमहल के संख्या की तुलना 2020 में 2019 के मुकाबले काफी कम रही!