India vs Australia: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया खिलाफ अपनी बेहतरीन पारी से भारतीय टीम को जीत दिलाने में बड़ा योगदान दिया है! टेस्ट सीरीज के बाद ऋषभ पंत ने सुरेश रैना से अपने दिल की बात कही थी जानिए ऋषभ पंत ने क्या कहा!

भारतीय क्रिकेट टीम जबसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती है तभी से ऋषभ पंत की हर जगह चर्चा हो रही है क्योंकि ऋषभ पंत ने स्टेज सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम को जीत दिलाने के लिए अपनी बल्लेबाजी से एक बहुत बड़ा योगदान दिया है! बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में 97 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर मैच ड्रॉ करवा दिया था फिर इसके बाद ऋषभ पंत ने ब्रिसबेन में नाबाद 89 रन बनाकर टीम इंडिया को मैच के साथ-साथ टेस्ट सीरीज भी जीता दी!
ऋषभ पंत की इस पारी के बाद कई खिलाड़ी उनके मुरीद बन गए हैं तो कुछ आलोचकों के इस पारी के बदौलत मुंह बंद कर दिए! टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने ऋषभ पंत की काफी तारीफ करी और इसके साथ ही सुरेश रैना ने उनके फैंस को ऋषभ पंत की दिल की बात भी बताई! सुरेश रैना ने बताया क्रिकबस के साथ बातचीत के दौरान बताया कि ऋषभ पंत दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज और विकेटकीपर बनना चाहते हैं सुरेश रैना ने कहा कि ऋषभ पंत ने एक दिन उनसे अपने दिल की बात कही थी ऋषभ पंत ने कहा कि “भैया में दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज और विकेटकीपर बनना चाहता हूं और मैं यह चाहता हूं कि कोई मेरे दिल की बात सुने”.

सुरेश रैना ने ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए कहा कि मैंने ऋषभ पंत के अंदर एक महान क्रिकेटर बनने की काबिलियत देखी है मेरी नजर में ऋषभ पंत के अंदर टैलेंट की कमी नहीं है वह भारत के एक महान क्रिकेटर बन सकते हैं पिछले साल उनकी फॉर्म जून में खराब चल रही थी और लगातार उनकी आलोचना भी करी जा रही थी! सुरेश रैना ने बताया कि ऋषभ पंत मुझसे किसी भी तरीके की सजा नहीं लेना चाहते थे वह सिर्फ अपने दिल की बात मुझसे कहना चाहते थे! आपको बता दें कि ऋषभ पंत सुरेश रैना लॉकडाउन खुलने के बाद एक साथ काफी वक्त बिताया था और दोनों एक साथ ही प्रैक्टिस करते हुए दिखाई देते थे!
