T20____इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज में पहले मैच में हार मिलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ना खुश नजर आए हैं. कप्तान कोहली ने मैच के बाद कहा कि हमें इस पिच का जरा भी अनुमान नहीं था कि इस तरह की पिच पर कैसे खेलना है. मुझे ऐसा लगता है कि हम अपने शॉट सही तरीके से इस पिच पर नहीं खेल पाए. हमें बतौर बल्लेबाज इस पर ध्यान देना पड़ेगा और खासतौर पर हमें यह ध्यान देना होगा कि इस पिच पर किस तरह के शॉट खेलने चाहिए.

कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हमारे लिए T20 सीरीज की शुरूआत काफी अजीब रही हैं. हम इस पिच पर वैसा शॉट नहीं खेल पाए जैसा हम खेलना चाहते थे. श्रेयस अय्यर की पारी ने इस बात को उदाहरण दिया है कि आप कैसे क्रीज की गहराई का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि इस पिच पर आसमान जितना उछाल था लेकिन सुरेश अय्यर ने इस पेज को बखूबी से समझ कर उस तरह के शॉट खेले जो शॉट अन्य बल्लेबाज खेलने में असफल रहे. हमने अपनी बल्लेबाजी में खराब प्रदर्शन करा जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है.
इसके अलावा कोहली ने कहा कि अगर आपको पहचान उम्मती देती है तो आप पहली ही गेंद से आक्रमण होकर शॉट खेल सकते हो, श्रेयस अय्यर ने इसका सही इस्तेमाल करा और हमने पिच को सही से नहीं समझ कर ज्यादा वक्त नहीं लिया. हमने टीम का स्कोर 150 160 तक पहुंचाने से पहले ही काफी विकेट खो दिए थे अगर पास 10 ओवर तक 8 विकेट हमारे पास होते तो हम टीम का स्कोर और ज्यादा रन जोड़कर स्कोर बोर्ड पर लगा देते और तब शायद मैच बन सकता था लेकिन हम अपनी टीम को एक अच्छे स्कोर पर खड़ा करने में असफल रहे जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा.

जब कप्तान विराट कोहली से यह पूछा गया कि क्या टेस्ट से टी20 फॉर्मेट में स्विच करना भारतीय टीम की हार की एक वजह थी तो इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि फॉर्मेट बदलने में मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ता हमने ऐसा पहले भी करा है मुझे नहीं लगता कि यह हार की वजह है. हम व्हाइट बॉल विकेट खेलने में खुद पर गर्व महसूस करते हैं. हमने पिछले काफी T20 सीरीज जीती है लेकिन T20 वर्ल्ड कप से पहले हमारा पास सिर्फ यह पांच मैचों की टी-20 सीरीज है जिसके लिए हमें कुछ चीजों पर ध्यान देना होगा.
