भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी! भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच की टक्कर का इंतजार दुनिया भर के फैंस कर रहे हैं लेकिन क्या वे यह टक्कर अपने टेलीविजन पर देख पाएंगे?

ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद अब भारत इंग्लैंड के खिलाड़ियों को चुनौती देने के लिए तैयार है. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इन दोनों देश की तकरार का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं! भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने में सिर्फ एक ही हफ्ता बाकी है लेकिन ब्रिटेन के फैंस टीवी के कौन से चैनल पर भारत और इंग्लैंड के बीच का मुकाबला देख पाएंगे इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है! इस सीरीज को लेकर ब्रिटेन में टीवी प्रशासन का फैसला आना अभी बाकी है. ‘टेलीग्राफ स्पोर्ट’ की रिपोर्ट के मुताबिक श्रृंखला का आधिकारिक प्रसारक स्टार इंडिया किसी प्रसारक को अधिकार बेचने के बजाय अपने स्ट्रीमिंग एप हॉटस्टार के जरिये क्रिकेट फैंस भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट सीरीज दिखाने का विचार कर रहा है!
दरअसल मामला यह बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विजय पाने के बाद और इंग्लैंड-श्रीलंका के दौरे के दौरान Sky sport पर दर्शकों की अच्छी संख्या थी इस संख्या को देखने के बाद इसके अधिकरण बेचने की संभावना काफी बढ़ गई है और यहां तक की चैनल 4 भी इसमें अपनी काफी दिलचस्पी दिखा रहा है! बताया जा रहा है कि इन अधिकारियों की कीमत तकरीबन दो करोड़ पौंड होगी जिन्हें जल्द ही किसी ना किसी को देना ही पड़ेगा! भारत और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी जिसमें से दो टेस्ट मैच चेन्नई में खेले जाएंगे और आखरी के दो टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे!
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के यह खिलाड़ी बताए जा रहे हैं रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन!

वहीं इंग्लैंड की टीम में यह खिलाड़ी होंगे: मोइन अली, जेम्स एंडरसन,जो रूट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्राउली, बेन फोक्स, ओली स्टोन और क्रिस वोक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डॉम सिबली, बेन स्टोक्स!
