जब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो लोग उसके लिए R.I.P लिखते हैं और आप लोगों ने भी किसी ना किसी के लिए r.i.p. लिखा ही होगा लेकिन क्या आप लोगों को इसकी फुल फॉर्म पता है?

जिंदगी में रोजमर्रा की बोलचाल के लिए हम लोग कईं शॉर्ट फॉर्म का इस्तेमाल करते हैं इनमें से कुछ ऐसे शब्द भी है जिनकी हमें फुल फॉर्म नहीं पता होती लेकिन बाकी लोगों को जब इन शब्द इस्तेमाल करते हुए सुनते हैं तो हम लोग भी उन्हें बोलने या लिखने लगते हैं इसका मतलब यह है कि हम लोग को पता होता है इन शब्दों का इस्तेमाल कब करना है लेकिन उसका मतलब नहीं पता होता है!
जैसे कि हम लोग रोजाना जिंदगी में Hey, Hello, OMG, OK का इस्तेमाल करते हैं ऐसे ही एक और शब्द है वह है r.i.p. जैसा कि आप सब को पता है कि जब किसी इंसान की मौत हो जाती है और उस व्यक्ति की मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होती है तो लोग कमेंट सेक्शन में r.i.p. लिखते हैं और आप लोगों ने भी कभी न कभी इस शब्द का किसी ना किसी के लिए इस्तेमाल जरूर कर रहा होगा! आइए हम आपको बताते हैं r.i.p. का मतलब क्या है और यह शब्द कहां से आया है!

बहुत से लोग r.i.p. का मतलब Return if possible समझते हैं या फिर बोलते हैं लेकिन असल में r.i.p. का मतलब यह नहीं है r.i.p. का मतलब है Rest in peace यह लैटिन शब्द Requiescat in pace में बना है r.i.p. का तात्पर्य मरे हुए व्यक्ति की आत्मा को शांति पहुंचाने के लिए इस्तेमाल करा जाता है उस मृत व्यक्ति के लिए लोग r.i.p. का इस्तेमाल करके ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि मृत व्यक्ति की आत्मा को शांति मिले! जब किसी की डेड बॉडी को खबर पर दफनाते हैं तो उस समय उसकी समाधि पर आई आर आई पी लिख दिया जाता है!