जानबूझकर खुद को मरवाई गई गोली——लखनऊ में घटी घटना सांसद के बेटे को लगी गोली खुद ही लिया अपनी जान पर खतरा और अपने आप को ही मरवाई गोली. इस बात का खुलासा पुलिस ने करा है पुलिस का साफ कहना है कि सांसद के बेटे ने अपने आप को जानबूझकर गोली मरवाई है जानकारी के बाद पता चला कि सांसद के बेटे आयुष ने खुद को मरवाई अपने साले से गोली साला था पूरी हरकत का जिम्मेदार सांसद के बेटे आयुष ने खुद पर ही चलवाई थी अपने साले के हाथों से गोली.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष किशोर पर फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। साले को पुलिस ने अभी फिलहाल हिरासत में ले लिया है और पूछताछ का दौर जारी है. पूछताछ के बाद आयुष किशोर के साले ने बताया कि 5 लोगों को फंसाने की करी जा रही थी साजिश. इसी के चलते आयुष में खुद अपने ऊपर चलवाई थी गोली. पूरी बात को साले ने खुद पुलिस के सामने कबूल किया है पूरी वारदात के बाद आयुष के साले आदर्श कई अहम मुद्दों पर भी खुलासा किया है.

आयुष किशोर ने की थी अपनी मर्जी से शादी पिता कौशल किशोर से रहते थे अलग. फिलहाल आयुष किशोर की हालत खतरे से बाहर है और उनको अस्पताल से भी डिस्चार्ज मिल चुका है. मगर पुलिस की पूछताछ की दौर जारी है और आदर्श के पास लाइसेंस वाली रिवाल्वर भी बरामद की गई है.आपको बता दें कि मंगलवार देर रात राजधानी लखनऊ स्थित छठे मिल के पास बदमाशों ने भाजपा सांसद के बेटे आयुष को सीने में गोली मार दी गई। जिससे वह घायल हो गया। आयुष की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। रात लगभग 2:30 बजे आयुष को छठे मिल पर गश्त कर रहे पुलिस वालों ने देखा तो उठाकर ट्रामा सेंटर लाए।
आदर्श में कुछ ही घंटों में उबला सारा सच पुलिस को बताया कि कैसे आयुष और आदर्श ने मिलकर रची थी यह साजिश मंगलवार देर रात भाजपा सांसद का बेटा आयुष गाड़ी से निकला था। छठे मिल पर गाड़ी रोकी तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसपर फायरिंग कर दी। गोली लगने से आयुष घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलने पर सांसद कौशल किशोर व पुलिस के आला अधिकारी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे थे. वही पर आदर्श से पता चला था मामले की पूरी सच्चाई मामले की सच्चाई सुनकर सभी बहुत ही हिल गए..